केंद्रीय विद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री कैंपेन का शुभारंभ – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री कैंपेन का शुभारंभ

केंद्रीय विद्यालय में स्काउट, गाइड द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री कैंपेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्लास्टिक से बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए इस पर जागरुकता कार्यक्रम चलाने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सचिन कुमार सिंह राठौर ने किया। विद्यालय के शिक्षक आजाद सिंह ने बताया कि लार्ड बेटेन पावेलव लेडी पावेल के जन्मदिन पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। ये दोनों ही विश्व के महान चिंतक थे। सिंगल यूज प्लास्टिक कैंपेन के तहत छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर पर आसपास के क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित किया। कैंपेन से संबंधित पोस्टर बनाकर आसपास के क्षेत्र में रैली निकालकर आम व्यक्तियों को जागरुक भी किया गया। छात्रा नेहा सैंजवाल ने सभी छात्र छात्राओं को स्काउट, गाइड की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रिया, अजय कुमार ने भी सिंगल यूज प्लास्टिक को महत्वपूर्ण बताया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले नुकसान से अवगत कराया।

Next Post

चुनाव खत्म होते ही सड़क पर कार्य बंद, लोग वाहनों पर धक्का लगा कर पहुंच रहे घर - रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

रिपोर्ट रघुबीर नेगी उर्गमघाटी चमोली चुनाव खत्म होते ही सड़क पर कार्य बंद 20 गांवों को जोड़ने वाली हेलंग उर्गम मोटर मार्ग चुनाव खत्म होते ही सड़क सुधारीकरण भी बंद हो गया आधे -अधूरे कार्य करवाकर पीएमजीएसवाई ने इतिश्री कर ली।   ऐसे में महाशिवरात्रि पर्व 1 मार्च को कल्पेश्वर […]

You May Like