भारी बारिश व भूस्खलन से सिमली – शलेश्वर मोटर मार्ग चार दिनों से अवरुद्ध – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

सिमली

चार दिनो से लगातार हो रहि मूसलाधार बारिश से सिमली क्षेत्र के अधिकांश मोटर मार्ग भूस्खलन की जद मे आने से अवरुद्ध हो गये है ।
सिमली शलैश्वर मोटर मार्ग सैनू से चमोला तक कई स्थानो पर भूस्खलन के कारण भारी मलवा आने और पुश्तो के ढहने से पिछले चार दिनो से अवरुद्ध हो गया है ।जिसके कारण सैनू गैरोली चमोला सिमल्ट रणगाव कनोठ बगवान आदि गांवो की जनता और स्कूली छात्रो को भारी परेशानी का सामना कर आवागमन पैदल ही करना पड़ा रहा है ।

क्षेत्रीय जनता नीमा स्यमल्टि दिनेश गैरोला बुद्धि कंडवाल ग्राम प्रधान सैनू बिशेश्वरी देबी चौहान हर्षवर्धन चमोला दिनेश लाल पुष्पा देबी सिमल्टि इंदू देबी मलक सिह राम सिह आदि ने कहा कि सिमली शलैश्वर मोटर मार्ग पर भारी भूस्खलन होने से काफी नुकसान हुआ है आधे से अधिक मोटर मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है ।और क्षेत्र की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।तथा चार दीनो से अवरुद्ध मोटर मार्ग से आधे दर्जन से अधिक गांवो मे आवश्यक सामग्री की आपूर्ति होने की समस्या गहराती जा रहि है मोटर मार्ग को शीघ्र खोलने की माग विभाग से की है

Next Post

हिमालय दिवस पर जोशीमठ महाविद्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन

हिमालय दिवस पर जोशीमठ महाविद्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागों अध्यक्ष ने अपनी-अपनी बात रखी है जिसमें जंतु विज्ञान के विभाग प्रभारी आनंद कुमार ने हिमालय की उत्पत्ति संरचना विकास तथा प्रदूषण से हिमालय पर प्रभाव, भौतिक विज्ञान के प्रभारी डॉ नवीन पुरी ने कहा […]

You May Like