सिमली
चार दिनो से लगातार हो रहि मूसलाधार बारिश से सिमली क्षेत्र के अधिकांश मोटर मार्ग भूस्खलन की जद मे आने से अवरुद्ध हो गये है ।
सिमली शलैश्वर मोटर मार्ग सैनू से चमोला तक कई स्थानो पर भूस्खलन के कारण भारी मलवा आने और पुश्तो के ढहने से पिछले चार दिनो से अवरुद्ध हो गया है ।जिसके कारण सैनू गैरोली चमोला सिमल्ट रणगाव कनोठ बगवान आदि गांवो की जनता और स्कूली छात्रो को भारी परेशानी का सामना कर आवागमन पैदल ही करना पड़ा रहा है ।
क्षेत्रीय जनता नीमा स्यमल्टि दिनेश गैरोला बुद्धि कंडवाल ग्राम प्रधान सैनू बिशेश्वरी देबी चौहान हर्षवर्धन चमोला दिनेश लाल पुष्पा देबी सिमल्टि इंदू देबी मलक सिह राम सिह आदि ने कहा कि सिमली शलैश्वर मोटर मार्ग पर भारी भूस्खलन होने से काफी नुकसान हुआ है आधे से अधिक मोटर मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है ।और क्षेत्र की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।तथा चार दीनो से अवरुद्ध मोटर मार्ग से आधे दर्जन से अधिक गांवो मे आवश्यक सामग्री की आपूर्ति होने की समस्या गहराती जा रहि है मोटर मार्ग को शीघ्र खोलने की माग विभाग से की है