सीमांत नीती घाटी नेशनल हाईवे भूस्खलन होने से बाधित – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

सीमान्त नीती घाटी नेशनल हाईवे भारी बारिश के बाद तपोवन के आगे सलधार में भूस्खलन होने से बंद है। स्थानीय लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही को मजबूर हैं।

 

चमोली जिले में विगत 2 दिनों से हो रही बारिश से नीति घाटी हाई-वे तपोवन के आगे सलधार के पास चट्टान खिसकने से अवरुद्ध हो गया है। जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हुआ है। स्थानीय ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पैदल ही आवाजाही को मजबूर हैं। बीआरओ द्वारा सड़क खोलने का कार्य किया जा रहा है। ग्राम प्रधान लक्ष्मण बुटोला ने बताया कि नीति घाटी नेशनल हाईवे बंद होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हर 5 किलोमीटर पर हाईवे बंद पड़ा है जिससे ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Next Post

जोशीमठ क्षेत्र में आसमानी गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश - संजय कुंवर

जोशीमठ : आसमानी गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश मची अफरा तफरी संजय कुंवर,जोशीमठ नगर क्षेत्रत्र जोशीमठ में आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट बाद अचानक मौसम ने करवट बदली,और क्षेत्र में आसमानी गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश के साथ ओलों की बोछारें पड़ने लगी। देखते ही देखते कुछ मिनटों में […]

You May Like