सीमांत में सर्दी का प्रकोप,नगर क्षेत्र के चौराहों और तिराहों पर पालिका दे रही अलाव का सहारा
संजय कुँवर जोशीमठ
चमोली जिले के ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद अब निचले इलाकों में तेज बर्फ़ीली सर्द हवाओं ने जबरदस्त शीतलहर पैदा कर दी है। बात अगर सूबे के अंतिम सरहदी सीमांत नगर जोशीमठ की करें तो यहाँ भी बर्फबारी के बाद ठण्ड और ठिठुरन से नगरवासियों को काफी दिक्कते हो रही है। हालाँकि नगर के मुख्य बाजार के तिराहों नटराज चौक, पीसीपी मार्केट सहित अन्य चौराहों पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा राहगीरों के लिए शीतलहर और सर्दी से राहत देने बावत अलाव की व्यवस्था की गई है। वहीं मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार अभी क्षेत्र में और बर्फबारी और बारिश के आसार हैं जिससे अभी सर्दी और शीतलहर से सीमांत वासियों को राहत मिलने की उम्मीदें कम ही लग रही हैं!