सीमांत की चोटियों पर हिमपात व निचले इलाकों में बारिश से जनजीवन प्रभावित, बढ़ी ठंडक – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट सही साबित,अलकनंदा और धौली गंगा घाटी का जनजीवन प्रभावित
संजय कुंवर जोशीमठ/बदरीनाथ

सूबे के पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट चमोली जिले में सच साबित होता नजर आ रहा है।यहां जोशीमठ क्षेत्र में देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, नॉन स्टॉप बारिश से नदी नालों में एक बार फिर उफान बड़ गया है।

 

बदरीनाथ धाम में भी बारिश जारी है बावजूद इसके सुबह से ही बारिश ओर ठंड के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ सिंहद्वार पर देखी जा रही है।जोशीमठ नगर क्षेत्र में जहां बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, ठंड और ठिठुरन बढ़ने के साथ कोहरे के आगोश में है पूरा सीमांत क्षेत्र,तो ऊंचाई वाले इलाकों चिनाप घाटी, सहित सभी उच्च हिमालई क्षेत्रों में भी हिमपात जारी है। लगातार हो रही बारिश ओर ठंड से सीमांत में जन जीवन फिलहाल थमा हुआ है।

Next Post

बदरीनाथ धाम में पितृ अमावस्या पर्व पर ब्रह्मकपाल में तीर्थ यात्रियों ने किया पिंडदान व तर्पण - संजय कुंवर

संजय कुंवर मोक्ष धाम बदरीनाथ से खास रिपोर्ट,,,, एक्सक्लूसिव पितृ अमावस्या पर्व पर बदरीनाथ के ब्रह्मकपाल में तीर्थ यात्रियों ने किया पिंडदान और तर्पण। आज रविवार को झमाझम बारिश के बीच श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन पितृ अमावस्या पर्व पर बदरीनाथ के ब्रह्मकपाल तीर्थ में देश के कोनेकोने से आए […]

You May Like