सीमांत की चोटियां व पर्यटन स्थल औली बर्फबारी से लकदक – संजय कुंवर जोशीमठ ने

Team PahadRaftar

संजय कुँवर जोशीमठ

सूबे के पहाड़ी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर बारिश,ओलावृष्टि,और हिमपात देखने को मिला है। हालाँकि आज दोपहर को मौसम खुशनुमा होने से क्षेत्रवासियों को थोड़ा राहत मिली है,वही जोशीमठ क्षेत्र के ऊँचाई वाले इलाके इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस की चपेट से बर्फबारी से लकदक हो चले हैं। हिमक्रीडा स्थली औली जहाँ फिर बर्फ से लकदक हो गई है,तो बदरीनाथ धाम,चिनाप घाटी, उर्गम,सन घाटी,सहित मोल्टा,करछों,तुगासी, सुभाई,तोलमा घाटी,के ऊपरी इलाके बर्फ से सराबोर हो गए है।

Next Post

डीएम ने स्वास्थ्य केंद्र थराली का किया औचक निरीक्षण, साफ- सफाई को लेकर जताई नाराजगी - पहाड़ रफ्तार

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने  गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सीएचसी में साफ- सफाई को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि चिकित्सा प्रबंधन समिति के माध्यम से कार्मिकों की वैकल्पिक व्यवस्था कर सफाई व्यवस्था को दुरस्त करें। एक्स-रे मशीन के काफी समय से सुचारू […]

You May Like