
संजय कुँवर जोशीमठ
सूबे के पहाड़ी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर बारिश,ओलावृष्टि,और हिमपात देखने को मिला है। हालाँकि आज दोपहर को मौसम खुशनुमा होने से क्षेत्रवासियों को थोड़ा राहत मिली है,वही जोशीमठ क्षेत्र के ऊँचाई वाले इलाके इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस की चपेट से बर्फबारी से लकदक हो चले हैं। हिमक्रीडा स्थली औली जहाँ फिर बर्फ से लकदक हो गई है,तो बदरीनाथ धाम,चिनाप घाटी, उर्गम,सन घाटी,सहित मोल्टा,करछों,तुगासी, सुभाई,तोलमा घाटी,के ऊपरी इलाके बर्फ से सराबोर हो गए है।