सीमांत के दर्जनों गाँव बर्फ से हुए सराबोर – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

वेस्टर्न डिस्टरबेंस : सीमांत के दर्जनों गाँव बर्फ से हुए सराबोर

संजय कुँवर,जोशीमठ

पहाड़ों में विगत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से सीमांत जोशीमठ क्षेत्र के दर्जनों गाँव बर्फ से सराबोर हो गए हैं। बर्फबारी से सीमांत वासियों का दैनिक जनजीवन भी खासा प्रभावित हुआ है। हिमक्रीड़ा केंद्र औली में जबरदस्त हिमपात हुआ है।

सीमांत-वही सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के दूरस्थ सुभाईं गाँव की तस्वीर आप देख सकते हैं कैसे बर्फ के आगोश में समाया है सुभाई गाँव,जोशीमठ नगर क्षेत्र के सुनील,परसारी,मनोटी,पेन्का,सहित दूरस्थ गाँव सुभाईं,रिंगी,करछों, तुगासी,सूकी,तोलमा,लाता,मोल्टा, डुमक,कलगोठ,उर्गम घाटी के दर्जनों गाँव में बर्फबारी हुई है।

Next Post

जल कलश यात्रा में उमड़ी सैकड़ों भक्तों की भीड़ - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : केदार घाटी के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल जमदग्नेश्वर महादेव मन्दिर में ब्रह्मचारी ज्ञानान्द महाराज व जामू के ग्रामीणों के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित रूद्र महायज्ञ व श्रीराम कथा के सातवें दिन 251 जल कलशों से भव्य जल कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर पुण्य अर्जित […]

You May Like