सूबे के अंतिम सरहदी नगर और पर्यटन नगरी जोशीमठ में भी बैंकों की दो दिन की हड़ताल की वजह से सीमांत क्षेत्र में कामकाज रहा प्रभावित। नगर क्षेत्र के दर्जनों बैंक आज भी बंद हैं। दरअसल यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में 16 व 17 दिसंबर को बैंक कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल पर हैं।
वहीं देश में 9 लाख बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से चेक क्लीयरेंस,फंड ट्रांसफर प्रभावित हो रहा।ऐसे में सुचारू ढंग से कामकाज के लिए 20 दिसंबर का इंतजार करना होगा।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 16 और 17 दिसंबर को दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है।
एनटीपीसी ने जीजीआईसी जोशीमठ में बालिकाओं को बाँटे स्कूल बैग - संजय कुंवर
Fri Dec 17 , 2021