लॉकडाउन के चलते ऊखीमठ क्षेत्र के बाजारों में रहा सन्नाटा – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : प्रदेश से लेकर स्थानीय स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामलों में निरन्तर वृद्धि होने से प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जारी कर्फ्यू का खासा असर दिखा! मुख्य बाजारों से लेकर तीर्थ स्थलों तक सन्नाटा पसरा रहा तथा पुलिस व तहसील प्रशासन हर मौके पर मुस्तैद दिखाई दी। शादी ब्याह में शामिल होने वाले लोगों को मंजिल तक पहुंचने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा जबकि विभिन्न विभागों में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों को रोजमर्रा की सामाग्रियों के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऊखीमठ में कुछ व्यापारियों ने गाइडलाइन समय पर जारी न होने पर नाराजगी व्यक्त की।

रविवार को प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जारी कर्फ्यू का खासा असर देखने को मिला तथा ऊखीमठ, मनसूना, भीरी,चन्द्रापुरी, चन्द्रनगर, मोहनखाल, घिमतोली, खडपतियाखाल, चोपता, दुर्गाधार, सतेराठखाल, फाटा, रामपुर, शेरसी,बडासू, रामपुर, सोनप्रयाग, गौरीकुण्ड, कालीमठ, कोटमा सहित सभी बाजारों सहित भगवती दुर्गा के शक्तिपीठों सहित अन्य तीर्थ स्थलों में सन्नाटा पसरा रहा। प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार घोषणा कर्फ्यू का किसी प्रकार उल्लघंन न हो इसके लिए पुलिस व तहसील प्रशासन मुस्तैद दिखा! वाहनों के पहिये जाम होने से शादी – बारातों मे शामिल होने वालों को मंजिल तक पहुंचने में भारी परेशानियां का सामना करना पड़ा।

 

विभिन्न विभागों में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों को रोजमर्रा की सामाग्री न मिलने पर भारी परेशानी उठानी पड़ी! तहसीलदार जयवीर राम बधाणी ने बताया कि कर्फ्यू का खासा असर देखने को मिला तथा मनसूना में दो लोगों द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठा खोले गये थे उन्हें समय पर बन्द करवा दिया गया था! प्रभारी थानाध्यक्ष राखी बिष्ट ने बताया कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले पांच वाहनों का चालान काट दिया गया है तथा हर वाहन चालक को कर्फ्यू के नियमों के प्रति सजग रहने की हिदायत दी गयी है! एस आई सुरेन्द्र दत्त गैरोला ने बताया कि कर्फ्यू का किसी प्रकार उल्लघंन न हो इसलिए पुलिस प्रशासन लगातार गश्त कर रही है! व्यापार संघ पूर्व अध्यक्ष आनन्द सिहं रावत, गुरिल्ला संगठन जिला अध्यक्ष बसन्ती रावत, कांग्रेस सेवा दल जिलाध्यक्ष रणजीत रावत ने प्रदेश सरकार द्वारा गाइडलाइन समय पर जारी न होने पर नाराजगी व्यक्त की!

Next Post

कोरोना से बचाव के लिए जोशीमठ पालिका ने किया नगर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ क्षेत्र में 7 कोरोना पॉजेटिव मिलने के बाद अब पालिका प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। नगर क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुवे नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु नगर क्षेत्र में पालिका द्वारा स्प्रे टैंक से संक्रमणरोधी दवाई का छिड़काव कराया […]

You May Like