राष्ट्रीय, प्रान्तीय एवं जिला स्तर पर आयोजित होगी श्रीरामकाव्यपाठ प्रतियोगिता

राष्ट्रीय, प्रान्तीय एवं जिला स्तर पर आयोजित होगी श्रीरामकाव्यपाठप्रतियोगिता

राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वाधान में, राष्ट्रीय स्तर आयोजित श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता हेतु प्रांतीय संरक्षक अंबर खरबंदा जी की अध्यक्षता में एवं प्रांतीय महामंत्री श्रीकांत श्री जी के दिशा निर्देशन में प्रांत के जिला संयोजक एवं जिला अध्यक्षों की एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पौड़ी, चमोली उत्तरकाशी, हरिद्वार ,देहरादून के जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी, मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे बैठक का संचालन अनूप भारतीय एवं मणि अग्रवाल मणिका ने संयुक्त रूप से किया।


श्रीकांत श्री जी ने बताया की प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग प्रतिभाग कर पाएँगे। प्रतिभागियों को ऐसी रचनाओं का चयन करना है जिनमें श्री राम की महिमा, उदारता,शक्ति और शील-सौंदर्य का वर्णन हो। साथ ही स्पष्ट रूप से बता दिया गया कि सभी प्रतिभागी अन्य रचनाकार की रचना का ही पाठ करेंगे कोई भी स्वयं की रचना का पाठ नहीं करेगा।यह प्रतियोगिता तीन स्तरों पर होगी– जिला स्तर पर, प्रांत स्तर पर, राष्ट्रीय स्तर पर । उन्होंने आगे बताया प्रतिभागी को अपनी रचना न्यूनतम 2:30 मिनट से अधिकतम 4 मिनट के बीच संपन्न करनी होगी भूमिका का समय बजी कुल समय का अंश होगा। 30 अंकों की इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले 3 प्रतिभागी प्रांत स्तर के लिए चयनित होंगे। प्रांत स्तर की प्रतियोगिता में अधिकतम अंक प्राप्त कर प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले विजेताओं को 5100,3100, 2100, रुपये के पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र एवं राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को 31,000, 21,000,एवं 11,000 रुपये की धनराशि एवं प्रमाणपत्र पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे। श्रीकांत श्री ने अधिक से अधिक लोगों तक इस प्रतियोगिता की जानकारी पहुँचाने एवं पंजीयन कराने पर जोर दिया।

अनूप भारतीय एवं मणि अग्रवाल ने उनके द्वारा किये गए प्रयासों का विवरण देते हुए अन्य आगामी रूपरेखा पर चर्चा की। साथ ही श्री राम काव्यकोश बनाने पर भी चर्चा की गई। प्रान्तीय संरक्षक अम्बर खरबंदा जी ने आयोजन की सफलता की शुभकामनाएँ दीं एवं यथासम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष अम्बर खरबंदा जी एवं प्रान्तीय महामंत्री श्रीकांत श्री के अतिरिक्त प्रांतीय संयोजक अनूप भारतीय, मणि अग्रवाल मणिका, पौड़ी की अध्यक्ष डॉ ऋतु एवं संयोजक योगेंबर कोहली, चमोली की अध्यक्ष शशि देवली एवं चमोली के संयोजक हिमांशु थपलियाल हरिद्वार के संयोजक अभिषेक शर्मा देहरादून की जिला संयोजक पल्लवी नौटियाल प्रांतीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र उनियाल एवं प्रांतीय आयोजन प्रमुख अवनीश मलासी जी की उपस्थिति रही।

One thought on “राष्ट्रीय, प्रान्तीय एवं जिला स्तर पर आयोजित होगी श्रीरामकाव्यपाठ प्रतियोगिता

Comments are closed.

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज़ : हाथी पहाड़ पर फिर हुआ भूस्खलन - संजय कुंवर जोशीमठ

ब्रेकिंग न्यूज़ बदरीनाथ नेशनल हाई वे पर फिर भू -स्खलन।हाथी पहाड़ से फिर दरकी भारी चट्टान, मारवाड़ी पुल के समीप की घटना। हाथी पहाड़ फिर से दरकने से लोगों में दहशत! बदरीनाथ नेशनल हाई वे 58 पर मारवाडी पुल के पास हाथी पहाड़ फिर दरका, पहाड़ी से चट्टानें दरकने के […]

You May Like