आस्था के आगे ऑरेंज अलर्ट बेअसर, श्री हेमकुंट साहिब यात्रा अनवरत जारी – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

आस्था के आगे ऑरेंज अलर्ट बेअसर, श्री हेमकुंट साहिब यात्रा अनवरत जारी

संजय कुंवर हेमकुंट साहिब धाम

हिन्दू सिक्ख आस्था का संगम ओर उच्च हिमालयी तीर्थस्थल श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब की यात्रा पर ऑरेंज अलर्ट और यलो अलर्ट बेअसर साबित हो रहा है,यहां गोविन्द धाम से आगे गुरु आस्था पथ पर संगत की भीड़ और उनकी आस्था उत्साह के आगे ऑरेंज अलर्ट भी नतमस्तक दिखाई दे रहा है। गोविन्दघाट से हेमकुंट धाम तक आस्था पथ बोले सोनीहाल ओर वाहे गुरु जी के उद्घोष शबद कीर्तन की गूंज सुनाई दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अलर्ट के बाद भी मौसम सुहावना होने के साथ दुरस्त होने पर जोशीमठ प्रशासन ओर गुरुद्वारा कमेटी के वार्ता के बाद ही संगत को यात्रा हेतु आगे बढ़ने के आदेश हुए है।

 

वहीं यात्रा सुचारू होने पर यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है। श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि खुले मौसम में 535 यात्री गोविन्द घाट से घांघरिया रवाना हुए और गोविन्द धाम से करीब 450 श्रद्धालु श्री हेमकुंट साहिब रवाना हुए हैं और धाम की यात्रा सुचारू है। श्री हेमकुंट साहिब में कोहरे की सफेद चादर के बीच श्रधालु पवित्र गुरद्वारा के दरबार साहिब में मत्था टेक कर सप्त श्रंंग शिखरों ओर अमृत सरोवर की एक झलक मात्र देख तन मन की थकान भूल जा रहे हैैं।

Next Post

जोशीमठ : पालिका परिषद व व्यापारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतया बन्द करने को लेकर चलाया जागरूकता अभियान - संजय कुंवर

जोशीमठ : पालिका परिषद और व्यापार सभा द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतया बन्द करने बावत चलाया जागरूकता अभियान संजय कुंवर जोशीमठ नगर पालिका परिषद जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार/अधिशासी अधिकारी भारत भूषण,सहित पालिका के सभी कर्मचारी एवं व्यापार मंडल जोशीमठ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी की जागरूक पहल द्वारा […]

You May Like