श्री बदरीनाथ धाम के दफेदार कृपाल सिंह सनवाल सेवानिवृत्ति, विदाई समारोह में भावुक हुए सनवाल

Team PahadRaftar

श्री बदरीनाथ धाम के दफेदार कृपाल सिंह सनवाल सेवानिवृत्ति, विदाई समारोह में भावुक हुए दफेदार सनवाल

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

• बदरीनाथ धाम में विदाई-स्वागत समारोह का भव्य आयोजन
• दफेदार कृपाल सनवाल के योगदान को सराहा गया।
• धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी बी. डी. सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, उपमुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी
विदाई समारोह में शामिल हुए।
बदरीनाथ धाम: 5 जुलाई। श्री बदरीनाथ धाम के दफेदार कृपाल सिंह सनवाल लंबे सेवाकाल को पूर्णकर सेवानिवृत्त हो गये हैं।
इस अवसर पर बदरीनाथ धाम के गुजराती सभागार में विदाई- स्वागत समारोह आयोजित हुआ। बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह सहित सभी ने दफेदार के सेवाकाल के योगदान को सराहा। शाल तुलसी माला से अभिनंदन किया गया तथा स्मृति चिह्न भेंट किये गये।उनके दीर्घायु जीवन की कामना की।इस अवसर पर उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी,अवर अभियंता गिरीश रावत, वेदपाठी रवीन्द्र भट्ट, कमेटी सहायक संजय भट्ट, धड़िया राजदेव मेहता, संजय भंडारी, राजदीप सनवाल, विकास सनवाल बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर सुनी फरियादियों की समस्याएं - पहाड़ रफ्तार

चमोली: मंगलवार को चमोली ब्लाक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, भूमि का मुआवजा, क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर व रास्ते, आंगनबाडी भवन आदि से जुड़ी 51 समस्याएं/शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई। जिसमें से अधिकांश […]

You May Like