महाराष्ट्र की श्री मां ट्रस्ट आपदा प्रवाहित अनाथ बच्चों की मदद को आई आगे, एक वर्ष की फीस की जमा – संजय कुंवर तपोवन

Team PahadRaftar

महाराष्ट्र की श्री मां ट्रस्ट ने आपदा प्रभावित तपोवन क्षेत्र में अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए आगे आई है। ट्रस्ट ने लापता हुए आठ व्यक्तियों के पुत्रों की एक साल की फीस एकमुश्त जमा की है। इसके अलावा प्रभावित महिलाओं व इंटर कालेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को भी आर्थिक मदद की है।


श्री मां ट्रस्ट महराष्ट्र के अलावा गुड़गांव, हरिद्वार में विद्यालयों का संचालन करता है। ट्रस्ट की फाउंडर मेंबर तारा माता ने बताया कि वह आपदा के दौरान इस क्षेत्र में आई थी। कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र की स्थिति काफी गंभीर है। ट्रस्ट की ओर से प्रभावितों को हरसंभव मदद दी जा रही है। ट्रस्ट के स्थानीय सदस्य ओमप्रकाश डोभाल ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से आपदा के दौरान अनाथ हुए आठ बच्चों की एक साल की फीस 60,600 रुपए एकमुश्त सरस्वती शिशु मंदिर तपोवन में जमा कराए हैं।

इसके अलावा इंटर कालेज में अध्ययनरत प्रभावित क्षेत्र के छात्र छात्राओं को स्कूली ड्रैस, किताब कापियों व महिलाओं के लिए 50 हजार की राशि भी दी है। बताया कि ट्रस्ट की ओर से तपोवन में 300 लालटेन भी वितरित की गई। जबकि कंबल व अन्य गर्म कपड़े भी दिए गए। ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि यदि प्रभावित क्षेत्र का कोई होनहार अव्वल अंक लेता है तो उसकी इंटर तक की पढ़ाई संस्था की ओर से नि:शुल्क कराई जाएगी। राहत वितरण में अभिषेक, संदीप नौटियाल, ग्राम प्रधान तपोवन किशोर कनियाल, गिरीश फस्र्वाण, रिंगी के प्रधान विनोद सिंह, बाल गोपाल आदि शामिल रहे।

Next Post

श्री रामचंद्र भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र - छात्राओं ने नशा मुक्ति को लेकर निकाली जन जागरूकता रैली - पहाड़ रफ्तार

श्री रामचंद्र भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने नगर में नशामुक्ति को लेकर जन जागरुकता रैली निकाली। बस स्टेशन पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आम नागरिकों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। छात्र छात्राओं ने नशामुक्ति का संकल्प […]

You May Like