शराबी लेटा सड़क पर, वाहनों की आवाजाही में हुई दिक्कतें पुलिस की नजरों से ओझिल शराबी कुछ यूं पड़े रहते हैं, मोटर मार्ग पर जहां कि कई वाहनों का आवागमन होता है। सोमवार को दिन मे यहां शराब के ठेके से करीबन सौ मीटर दूरी पर टैक्सी स्टैण्ड के नीचे गोदी बैंड पर बस स्टेशन आने-जाने वाली सड़क पर कई घंटे से शराब के नशे मे धुत होकर एक व्यकि लेटा रहा लेकिन मित्र पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नही गया। जिस वजह वाहनों को किनारे से वाहन निकालने पड़े। आबादी के क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने का स्थानीय स्तर पर काफी विरोध हुआ, परन्तु शराब माफियों के आगे प्रशासन भी फेल रहा। जिस वजह ऐसे शराब कई बार, सड़कों पर लेटे देखे जा सकते हैैं। सड़क पर नशे मे धुत पड़े शराबी के संबंध में इसी के समीप काम कर रहे नेपाली मजदूरों से पूछा गया कि क्या तुम्हारा आदमी तो नही है, उन्होंने कहा कि नेपाली नहीं है, यही का आदमी है।अब सवाल यह है कि इस अव्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार है ?
Mon Dec 20 , 2021
स्कूल जाने वाले पैदल मार्ग पर बनाई दीवार, छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन राजकीय इंटर कालेज माणा घिंघराण को जाने वाले पैदल मार्ग पर स्थानीय निवासी द्वारा दीवार लगाए जाने पर गुस्साए छात्र छात्राओं […]