घटिया निर्माण : गैड़ – गडगू मोटर मार्ग पर एक माह में ही उखड़ने लगा डामर – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : एनपीसीसी निर्माणाधीन गैड़ – गडगू मोटर मार्ग पर एक माह हुए डामरीकरण के जगह – जगह उखड़ जाने से एक बार फिर विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है। मोटर मार्ग पर हुए डामरीकरण के एक माह में ही उखड़ जाने से ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है तथा ग्रामीण कभी भी एन पी सी सी के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य हो सकतें हैं।

बता दे कि 194:02 लाख रूपये की लागत वाले एन पी सी सी के गैड़ – गडगू दो किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य 2 मार्च 2019 में शुरू होना था तथा विभागीय मानकों के अनुसार 1 मार्च 2020 को मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होना था मगर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण मोटर मार्ग शुरू से ही विवादों में रहा तथा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य कछुवा गति से होने तथा मोटर मार्ग के निर्माण कार्य में गुणवत्ता को दरकिनार किये जाने पर ग्रामीण कई बार एन पी सी सी के खिलाफ सड़कों पर उतर कर अपने गुस्से का इजहार कर चुके थे। विगत दिनों मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य शुरू होते ही जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने मोटर मार्ग पर हो रहे डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किये थे। मोटर मार्ग पर हो रहे डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े उठते ही एन पी सी सी के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि कैमिकल सप्लाई करने वाली कम्पनी ने डामरीकरण में प्रयोग होने वाले कैमिकल को कम गुणवत्ता वाला भेजा है जिसे बदलकर डामरीकरण में मौसम व मदमहेश्वर घाटी के तापमान के अनुसार डामरीकरण में कैमिकल का प्रयोग किया जायेगा। मोटर मार्ग पर एक माह पूर्व हुए डामरीकरण के उखड़ने से एन पी सी सी की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण मोटर मार्ग पर एक माह हुआ डामरीकरण उबड़ – खाबड़ में तब्दील होने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा मोटर मार्ग पर हुए डामरीकरण में गुणवत्ता को दरकिनार किया गया है! सामाजिक कार्यकर्ता दलवीर सिंह नेगी का कहना है कि यदि समय रहते विभाग द्वारा डामरीकरण की गुणवत्ता में सुधार नही लाया गया तो ग्रामीणों को विभाग के खिलाफ आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Next Post

नंदानगर ल्वाणी गांव में लगेगा मछली वैक्यूम पैकेजिंग प्लांट - पहाड़ रफ्तार

ल्वाणी गांव में लगेगा मछली वैक्यूम पैकेजिंग प्लांट चमोली : सीमांत जनपद चमोली ट्राउट फिस पालन में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां के किसान व्यक्तिगत एवं समूहों में ट्राउट मत्स्य पालन कर स्वरोजगार में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा मत्स्य पालकों की आर्थिकी सुदृढ करने […]

You May Like