शिवम् राणा व दीपाली पुष्वाण का बाल विधायक के लिए हुआ चयन, खुशी की लहर – लक्ष्मण नेगी

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : सरस्वती विद्या इन्टर कालेज ऊखीमठ के 11 वीं के छात्र शिवम् राणा व छात्रा दीपाली पुष्वाण का चयन बाल विधायक उत्तराखण्ड स्तर पर होने पर स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों, विद्यालय परिवार व नौनिहालों ने खुशी व्यक्त की है। सरस्वती विद्या इन्टर कालेज ऊखीमठ में कक्षा 11 में अध्ययनरत छात्र शिवम् राणा मूल रूप से मदमहेश्वर घाटी के जग्गी बगवान के निवासी है तथा शिवम् राणा के पिता प्रबल सिंह राणा असम राफल्स में सेवारत हैं तथा माता रजनी देवी गृहणी है। जबकि दीपाली पुष्वाण नगर पंचायत के भटेश्वर वार्ड की रहनी वाली है। दीपाली पुष्वाण के पिता प्रदीप सिंह पुष्वाण काश्तकार व माता कमलेश्वरी देवी भी गृहणी है। सरस्वती विद्या इन्टर कालेज के दोनों छात्रों का चयन बाल विधायक उत्तराखण्ड स्तर पर होने पर केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत, पूर्व विधायक व भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल, पूर्व विधायक मनोज रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय, पूर्व प्रमुख सन्त लाल शाह,फते सिंह रावत, कनिष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र कोटवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, जिला पंचायत सदस्य, विनोद राणा, रीना बिष्ट, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत, महिपाल बजवाल, गुरिल्ला संगठन जिला अध्यक्ष बसन्ती रावत, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन सेमवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्वाण, सभासद, पूजा देवी, सरला देवी, प्रदीप धर्म्वाण, रवीन्द्र रावत, प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह नेगी , दुर्गा प्रसाद चौकियाल ,कुलदीप सेमवाल , सुधा नेगी, देवश्वर सिंह बजवाल , रघुवीर सिंह पंवार ,राजेश रावत , अनूप पंवार, अलका रावत, रोशनी नेगी , श्रीमती सुनीता देवी प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मन्दिर रघुनाथ सिंह नेगी, बिछना देवी, सरला पंवार, कल्पेश्वरी राणा, जगदीश सिंह राणा, फते सिंह नेगी, सतपाल सिंह नेगी, रघुवीर सिंह कोटवाल, शूरवीर सिंह राणा, राजेन्द्र सिंह राणा सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों, ग्रामीणों व नौनिहालों ने खुशी व्यक्त की है।

Next Post

जिले के यात्रा मार्गों से सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने का संकल्प - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : जिले के यात्रा मार्गों से सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने का संकल्प जिला प्रशासन ने धार्मिक यात्राओं को प्लास्टिक मुक्त करने की पहल की यात्रा को प्लास्टिक मुक्त करने को उठाए सशक्त कदम क्यूआर कोड के माध्यम से प्लास्टिक की सिंगल यूज बोतलों को किया एकत्रित – […]

You May Like