
उत्तराखंड के औली से बड़ी खबर
संजय कुँवर औली
उत्तराखंड हिम क्रीड़ा स्थली औली से बड़ी खबर,नेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का आज होगा आगाज,
उत्तराखंड स्की एंड स्नोबोर्ड एसोशिएशन नें की सभी तैयारी पूरी,मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन डॉ० एस,एस संधू करेंगे चैंपियनशिप का उद्घाटन,पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर भी रहेंगे मौजूद,मेजबान उत्तराखंड सहित 15 राज्यों के करीब 310 प्रतिभागी और औफिशियल कर रहे औली नेशनल विंटर गेम्स में प्रतिभाग,तीन दिन चलने वाली इस प्रतियोगीता का 9 फरवरी को होगा समापन,