शिक्षा ही बंदियों को मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक : श्रीमती कौर

Team PahadRaftar

जिला कारागार आयोजित किया गया विधिक शिविर। शिक्षा ही बंदियों को मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक : श्रीमती कौर

बुधवार 13 जुलाई को जिला कारागार पुरसाड़ी में जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला कारागार में निरुद्ध 12 बंदियों से वार्तालाप किया गया। जी ने धारा 432 एवं 433 के विषय में जानकारी दी गई साथ ही उनकी कानूनी समस्याओं का समाधान किया गया। जिला कारागार में निरुद्ध एक विदेशी बंदी से भी वार्तालाप किया गया तथा उन्हें विधिक सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर जिला कारागार में उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें जिला कारागार के सभी बंदियों द्वारा प्रतिभाग किया गया शिविर में बंदियों के अधिकार विषय पर एक डॉक्यूमेंट्री तथा नशा मुक्ति से संबंधित दो डॉक्यूमेंट्री फिल्में प्रदर्शित करते हुए नशे के दुष्परिणामों को इंगित किया गया। साथ ही साथ एसिड अटैक विषय पर बंदियों के मध्य निबंध प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 15 बंदियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। निबंध प्रतियोगिता में पंकज कुमार सैली ने, प्रथम, हरीश पंचवाल ने, द्वितीय व राजू कार्की ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रथम द्वितीय तृतीय का पुरस्कार दिया गया एवं अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीनियर सिविल जज श्रीमती सिमरनजीत कौर के साथ ही जिला कारागार के जेलर और पैनल अधिवक्ता श्री ज्ञानेंद्र खंतवाल तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्मिक उपस्थित रहे।

Next Post

अच्छी खबर : डीएम रूद्रप्रयाग व अधिकारी एक ही बस में बैठकर पहुंचे जनता दरबार - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

एक ही बस में सवार होकर डीएम और अधिकारी पहुंचे जनता दरबार पहली बार रुद्रप्रयाग में किसी जिलाधिकारी की ओर से की गई यह पहल पहल से सरकारी डीजल-पैट्रोल की खपत हुई कम, अधिकारी समय पर भी पहुंचे जनता दरबार ऊखीमठ। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एक अभिनव पहल […]

You May Like