संजय कुंवर की खास रिपोर्ट
फूलों की घाटी : वर्ल्ड हेरिटेज स्थल वैली ऑफ फ्लावर्स अगस्त माह में बिछी गुलाबी पुष्पों की चादर, प्रकृति प्रेमियों के चेहरे खिले
उत्तराखंड के जोशीमठ क्षेत्र की भ्यूंडार घाटी में मौजूद विश्व धरोहर वैली ऑफ फ्लावर्स राष्ट्रीय उद्यान इन दिनों गुलाबी रंग में सराबोर होकर अपनी अद्भभुत प्राकृतिक छटा बिखेरती नजर आ रही है। मध्य मानसून के सीजन में यहां सैकड़ों पुष्पों की रंगत बिखरी हुई है। खास कर घाटी के बामन धौड़ कम्पार्टमेन्ट से आगे घाटी के दोनों छोर पर गुलाबी पुष्पों एंपिसन डोग फ्लवर्स की क्यारियां बरबस ही प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। घाटी में स्यूं चंद,रिवर बेल्ट,तक रंग बिरंगे अल्पाइन पुष्पों की छटा चारों ओर बिखरी हुई है। इस अगस्त माह में फूलों की घाटी का सीजन अपने रंग में रंगता नजर आ रहा है, घांघरिया बेस कैंप में होटल प्रीतम के युवा होटल कारोबारी सूरज सिंह चौहान बताते हैं की 17 अगस्त तक यहां घांघरिया बेस कैम्प में उनके होटल सहित अधिकांश बड़े होटलों में पर्यटकों की अच्छी खासी एडवांस बुकिंग आ चुकी है,जिससे कहीं न कहीं पर्यटन कारोबार एक बार पटरी पर लौटने लगा है।