शौक पूरा करने के लिए की चोरी, तीन घंटे में पकड़े गए

Team PahadRaftar

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख से लगातार गिरफ्तार हो रहे हैं अपराधी।
शौक पूरा करने के लिए की थी चोरी, तीन घंटे में ही दो युवकों की माल सहित हुई गिरफ्तारी।

शुक्रवार को बेस अस्पताल से पीतल के फायर उपकरण लैंडिंग वाल्ब (कीमत लगभग 96,000 रुपये) चोरी हो जाने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी बेस नेहा राणा द्वारा की जा रही थी।

मामले में तत्काल खुलासे एवं माल बरामदगी हेतु श्री प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा टीम गठित की गई। टीम द्वारा अथक प्रयास से 02 युवकों के कब्जे से चोरी किए गए पीतल के फायर उपकरण लैंडिंग वाल्ब बरामद किया गया है।

Next Post

मद्महेश्वर धाम के यात्रा पड़ावों पर तीर्थ यात्रियों व सैलानियों की आवाजाही से बढ़ी रौनक - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : विकासखण्ड ऊखीमठ की सीमान्त ग्राम पंचायत गौण्डार से लगभग 10 किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों के मध्य व बूढा़ मदमहेश्वर की तलहटी में बसे भगवान मदमहेश्वर के कपाट खुलने के बाद यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटने लगी है। मदमहेश्वर धाम सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर तीर्थ यात्रियों व […]

You May Like