वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण मैठाणी के पिता शास्त्री जी का देहांत

Team PahadRaftar

नहीं रहे शास्त्री जी

सुप्रसिद्ध कथावाचक एवं समाजसेवी रहे पण्डित श्री योगेश्वर प्रसाद “शास्त्री” मैठाणी का आज अपने पैतृक आवास मैठाणा में देहांत हो गया है ।
वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी शशि भूषण मैठाणी पारस शास्त्री जी के सबसे छोटे सुपुत्र हैं ।


शास्त्री जी कांग्रेस के कर्मठ नेताओं में से एक रहे हैं । वह दशोली क्षेत्र में लगातार दो बार निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख रहे थे । कांग्रेस के समर्पित व सिद्धांतों के मजबूत सिपाही रहे शास्त्री जी को केंद्र सरकार द्वारा हिंदी सलाहकार बोर्ड का सदस्य भी चुना गया था तथा बाद में उन्हें केंद्रीय रेलवे बोर्ड का के अलावा दिल्ली रेल कारखाना काफमो का पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया था ।
वर्ष 2002 में शास्त्री जी को बदरीनाथ से विधानसभा टिकट भी तय हो गया था लेकिन शास्त्री जी ने यह कहते हुए टिकट लेने से मना कर दिया था कि अब नए लोगों को नए राज्य में मौका मिलना चाहिए ।

Next Post

ग्रीष्मकाल के लिए खुले चतुर्थ केदार रूद्रनाथ के कपाट

 चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट निर्धारित मूहूर्त में प्रातः पांच बजकर 22 मिनट पर वैदिक परंपराओं के साथ सोमवार को पांच माह के लिये खोल दिये गये है। अब कार्तिक माह तक शिव भक्त यहां भगवान शिव के दक्षिणमुखी एकानन मुखारबिंद के दर्शन कर सकेंगे। इस मौके पर […]

You May Like