वर्ल्ड रिकॉर्ड कविसम्मेलन में प्रतिभाग करेंगी शशि देवली – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

बुलंदी जज्बात -ए – कलम द्वारा आयोजित वर्चुअल मैराथन कवि सम्मेलन में 150 घंटे काव्य पाठ होगा। जिसका रिकॉर्ड इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। इस महाकाव्य पाठ में चमोली जिले की कवियत्री शशि देवली भी प्रतिभाग करेंगी।

दरअसल लॉकडाउन के चलते अधिकतर संवाद वर्चुअल माध्यम से ही हो रहे हैं। देश के सैकड़ों कवियों को एक मंच पर लाकर काव्य पाठ करने के लिए बुलंदी जज्बात – ए – कलम ने एक सम्मेलन रखा है। जिसका कार्यक्रम 11 जुलाई से 16 जुलाई तक दिन – रात चलेगा।150 घंटे की इस महाकाव्य सम्मेलन में देश के सैकड़ों कवियों को आमंत्रित किया गया है। वहीं देवभूमि उत्तराखंड के बदरी भूमि चमोली की प्रसिद्ध कवियत्री शशि देवली भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। इसके लिए उन्हें बुलंदी जज्बात – ए- कलम द्वारा आमंत्रित किया गया है। शशि देवली ने बताया कि वर्चुअल माध्यम से इस महाकाव्य सम्मेलन में उन्हें प्रतिभाग करने का मौका मिला है यह मेरे लिए गौरवमय है।

Next Post

केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग द्वारा रुद्रनाथ में ईडीसी में कुछ गांवों के हक हकूक धारियों को रखा गया, जिस पर बेमरू के सरपंच रविंद्र नेगी ने आपत्ति जताई, डीएम को सौंपा ज्ञापन - पहाड़ रफ्तार

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ यात्रा मार्ग पर प्रस्तावित केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के रेंज कार्यालय गोपेश्वर द्वारा रूद्रनाथ मन्दिर के कुछ हक हकूक धारी गांवों के चुनिंदा प्रतिनिधियों को जोड़ कर यात्रा मार्ग की देखरेख वनों को संरक्षित व यात्रा मार्ग पर पर्यावरण दूषित न हो के लिए प्रस्तावित इको डेवलपमेंट कमेटी(ईडीसी) […]

You May Like