
शशांक बिष्ट का हुआ एनडीए में चयन
हो अगर जिगर में जोश,मंजिल की तड़प, तो हौंसला कहां कम हो।
उड़ान आसमानों में भरनी हो जिसे तो तूफानों में भी कहां दम हो।।
पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के पिछले वर्ष के पास आउट छात्र शशांक बिष्ट का एनडीए में चयन हुआ है। अपने प्रथम अटैम्ट् में ही लिखित परीक्षा पास कर 13 सितंबर 2020 को शशांक एस.एस.बी इंटरव्यू के लिए बैंगलोर गये थे जहां से इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट प्रथम बार में ही क्वालिफाई किया।17 दिसम्बर को एन.डी.ए की मैरिट लिस्ट आई, जिसमें ऑल इंडिया रैंक में 347वां रैंक शशांक ने प्राप्त किया है।जनवरी में शशांक को ज्वाइनिंग लैटर प्राप्त होगा तत्पश्चात वे एन.डी.ए की ट्रेनिंग के लिए तीन साल खड़गवासला पुणे और एक साल आई .एम. ए देहरादून जायेंगे। शशांक से बातचीत पर उन्होंने बताया कि रिटन एग्जाम के लिए उन्होंने सैल्फ स्टडी को ही अधिक फोकस किया लेकिन फिर इन्टरव्यू की तैयारी उन्होंने मैन्टर्स डिफैंस इन्स्टीट्यूट देहरादून से की।शशांक ने बताया कि उन्हें यह प्ररेणा उनके पिता तथा परिवार से मिली तभी वे इस मुकाम को हासिल कर पाने में सक्षम हो सके।
बता दें कि शशांक ने 2021 में पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर से अपनी बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। शशांक मूल रूप से खल्ला गांव ( जनपद चमोली) के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम हरेन्द्र सिंह बिष्ट है जो कि एक शिक्षक हैं तथा माता का नाम राखी बिष्ट है। इस खबर से पीस पब्लिक स्कूल में भी खुशी की लहर दौड़ रही है।पीस पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक सत्येन्द्र परमार तथा प्रधानाचार्य विमल राणा ने भी शशांक की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए गौरवान्वित महसूस कर विद्यालय की समस्त श्रेष्ठ उपलब्धियों में से एक माना है।
Sun Dec 19 , 2021
औली : क्रिसमस से पूर्व ही पर्यटकों की बड़ी तादाद, रोपवे की सैर के लिए उमड़ी सैलानियों की भीड़ बर्फबारी और क्रिसमस नए साल के जश्न से पूर्व ही पर्यटन नगरी जोशीमठ और हिमक्रीड़ा स्थली औली में इस बार पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। जिसके चलते इस बार यहाँ […]