शारदीय नवरात्र : ज्योतिरमठ की अधिष्ठात्री देवी का विशेष पूजन शुरू, महिलाओं ने किया कीर्तन भजन – संजय कुँवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : ज्योतिरमठ की अधिष्ठात्री देवी का विशेष पूजन शुरू,महिलाओं ने किया कीर्तन भजन

शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस से ज्योतिरमठ की अधिष्ठात्री देवी पूर्णागिरि की विशेष पूजा अर्चना शुरू हो गई है। वर्ष में आयोजित होने वाले दोनों ही नवरात्र व गुप्त नवरात्र में ज्योतिरमठ की अधिष्ठात्री देवी मां पूर्णागिरि की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। नवरात्र के पर्व पर देवी को प्रसन्न करने के लिए नवरात्र के नौ दिन विशेष प्रकार के श्रृंगार भोग पुष्प आदि चढ़ाए जाते हैं। गुरुवार के दिन प्रथम नवरात्र को गणेश पूजन,नवग्रह पूजन,कलश स्थापना आदि के बाद दुर्गा सप्तशती पाठ व पूजाएं प्रारंभ कर दी गई है।

प्रथम दिवस की पूजा अर्चना समाप्त होने के बाद स्थानीय महिलाओं द्वारा पूर्णागिरी मंदिर प्रांगण में पहुंचकर कीर्तन भजन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर ज्योतिर मठ के प्रबंधक स्वामी रामानंद सरस्वती, स्वामी शिवानंद सरस्वती पीठ पुरोहित ऋषि प्रसाद सती, आचार्य कमल किशोर द्विवेदी व कीर्तन भजन में भाग लेने वाली अनेक महिलाएं मौजूद रहे।

Next Post

समृद्ध पारस्थितिकी तंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी है वन्यजीव - पहाड़ रफ्तार

समृद्ध पारस्थितिकी तंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी है वन्यजीव गोपेश्वर। सी पी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र द्वारा उत्तराखंड में भूदान आंदोलन के अग्रणी रहे प्रसिद्ध गांधीवादी सर्वोदयी चिरंजी लाल भट्ट की स्मृति में वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के अवसर पर राम चंद्र भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर में पारस्थितिकी तंत्र में वन्य […]

You May Like