सहस्र सुवासिनी पूजा महोत्सव
संजय कुंवर ज्योतिर्मठ/जोशीमठ
आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से दशमी
तदनुसार 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर 2022 तक इस बार की सुवासिनी पूजा पंचमी तिथि 30 सितम्बर से शुरु होगी । जिसमें प्रतिदिन 200 सुवासिनी माताओं की पूजा सम्पन्न होगी । लगभग सभी गांवों की सूची प्राप्त हो चुकी है , कुछ के प्राप्त हो रहे हैं।
पंचमी तिथि, 30 सितम्बर को – चांई, बडागांव, पाण्डुकेश्वर, करछो, ढाक, करछी, भविष्यबद्री, रिंगी
षष्ठी तिथि 1 अक्टूबर को –
परसारी, मेरग, उर्गम, पाण्डुकेश्वर, सलूड, सेलंग, अणिमठ, पैनी
सप्तमी तिथि 2 अक्टूबर को
मनोहर बाग, डाडों गांव
अष्टमी तिथि 3 अक्टूबर को
रविग्राम, मार्केट
नवमी तिथि 4 अक्टूबर को
नरसिंह मन्दिर, सिंघदार, मारवाडी
समय – प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक पूजा की जाएगी। सभी माताएं जिन्हें अलग-अलग गांव और वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है। आपलोग सभी को ये कार्यक्रम सूचित कर दीजिए।
सभी कार्यक्रम श्रीशंकराचार्य पीठ, ज्योतिर्मठ, बदरिकाश्रम हिमालय में सम्पन्न होगा ।
प्रतिदिन भगवती राजराजेश्वरी त्रिपुरसुन्दरी माता जी की विशेष पूजा और श्रृंगार सम्पन्न होगा । साथ ही कलशस्थापन , चण्डी पाठ नित्य अर्चन आदि अनुष्ठान भी सम्पन्न होंगे ।