पिथौरागढ़ : इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने में कुल 4 व्यक्ति गिरफ्तार तथा 76 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सड़क किनारे, खुले मैदान, होटल/ढाबों, फास्ट फूड की ठेलियों आदि) पर शराब पीने व पिलाने की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने व शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंट ड्राइविंग करने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान।
इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत रविवार को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने में वाहन चालक राजेन्द्र पुनेड़ा पुत्र स्व0 गिरीश चन्द्र पुनेड़ा निवासी पुनेड़ी पिथौरागढ़,धर्मेन्द्र सिंह बोरा पुत्र महाजन सिंह बोरा नि0 कुमौड़ को एम0वी0 एक्ट की धारा के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया तथा गाली गलौच, हल्ला गुल्ला कर शान्ति व्यवस्था भंग करने में दो व्यक्ति क्रमश राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 मोहन सिंह निवासी उडेली, रवीन्द्र बसेड़ा पुत्र नारायण बसेड़ा निवासी रोड़ीपाली पिथौरागढ़ को उ0नि0 आरती प्रभारी थानाध्यक्ष कनालीछीना द्वारा धारा 151 द0प्र0सं0 के तहत गिरफ्तार किया गया । इसी क्रम में अभियान के दौरान कुल 76 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधि0, एम0वी0 एक्ट व कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई ।
इसके अतिरिक्त जनपद में चलाये जा रहा सत्यापन अभियान के तहत कुल 37 बाहरी व्यक्तियों (मजदूर-21,रेली/ठेली वाले-01, किरायेदार-15) का सत्यापन किया गया ।