शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज का 99 वाँ वर्धन्ति समारोह की तैयारियां शुरू – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

ज्योतिष्पीठ और द्वारका पीठ के शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज का 99 वाँ वर्धन्ति समारोह की तैयारियां शुरू

संजय कुँवर जोशीमठ/ज्योर्तिमठ,
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारतवर्ष के सर्वश्रेष्ठ धर्माचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज जी के 99 वें जन्म महोत्सव की तैयारियों को लेकर जोशीमठ के पौराणिक ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम हिमालय मे चहल पहल बढ़ गई है,ज्योतिर्मठ प्रबंधन के मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी और विष्णुप्रिया नन्द ब्रह्माचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी भाद्रपद शुक्ल तृतीया तदनुसार 30 अगस्त 2022 को तोटकाचार्य गुफा, ज्योतिर्मठ,जोशीमठ के 64 योगिनी सभा परिसर में शङ्कराचार्य जी की पादुका के सान्निध्य में महाराज श्री का वर्धन्ति समारोह मनाया जाएगा । जिसके तहत 30 अगस्त को मध्याह्न 11 बजे से विशाल भण्डारा और सायं 4 बजे से 6 बजे तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, के साथ विशिष्ट विभूतियों का अभिनन्दन भी किया जाएगा, मठ में इस समारोह को लेकर तैयारियां भी जोरों पर शुरू हो गई है।

Next Post

राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक कार्यकारिणी का द्विवार्षिक अधिवेशन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक कार्यकारिणी का द्विवार्षिक अधिवेशन अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज ऊखीमठ के बहुउद्देशीय भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के प्रथम सत्र में शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार लाने सहित संघ की विभिन्न समस्याओं पर शिक्षाविदों द्वारा अपने अनुभव […]

You May Like