शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने भविष्य बदरी धाम में की पूजा-अर्चना

Team PahadRaftar

संजय कुंवर सुभाई भविष्य बदरी

जोशीमठ : शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज पहुंचे पंच बदरी में एक भविष्य बदरी धाम। पूजा अर्चना कर मांगी देश की खुशहाली की कामना।

जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज इन दिनों अपने गीष्मकालीन प्रवास पर बद्रिका आश्रम पौराणिक ज्योर्तिमठ में पधारे हुए हैं। इस दौरान आज उन्होंने पंच बदरी में एक भगवान श्री भविष्य बदरी नारायण जी के मंदिर पहुंच भगवान भविष्य बदरी विशाल जी के दर्शन व पूजा अर्चना की व श्री केदारेश्वर महादेव जी के मंदिर में नन्दी महाराज की स्थापना की गयी।सुभाई भविष्य बदरी के ग्रामीणों ने शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज जी का फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया।

Next Post

अच्छी खबर : पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा महिला को बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

बाजपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदा महिला को बरामद कर किया परिजनों के किया सुपुर्द। उधमसिंहनगर मंगलवार को चौकी बन्नाखेड़ा कोतवाली बाजपुर में विजेंद्र कुमार निवासी गोबरा बन्नाखेड़ा द्वारा अपनी पुत्री के गुमशुदा हो जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर तत्काल मु0अ0संख्या 190/2022 धारा 365 भा0द0वी0 […]

You May Like