बदरीनाथ धाम पहुंची शंकराचार्य गद्दी, गाडू घड़ा, कुबेर व उद्धव जी की देव डोलियां

Team PahadRaftar

भगवान बदरी विशाल धाम फूलों से सजने लगा है, कुबेर उद्धव जी की देव डोलियां पहुंची धाम

संजय कुंवर 

बदरीनाथ : श्री हरि नारायण भगवान के प्रतिनिधि उद्धव जी एवं खजांची कुबेर जी की डोलियां योगध्यान बदरी पांडुकेश्वर से सकुशल पहुंची श्री बदरीनाथ धाम। बदरी पुरी में उत्सव का माहौल बना हुआ है। कल प्रातः काल खुलेंगे भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट, बदरी पुरी में नारायण भक्त श्रद्धालुओं का जमवाड़ा शुरू, बीकेटीसी ने की तैयारिया पूरी। बदरीनाथ मंदिर परिसर सहित भव्य सिंह द्वार को गेंदे के पुष्पों से सुसज्जित किया जा रहा है।

आज सुबह योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर में पूजा-अर्चना के पश्चात भगवान बदरी विशाल की उत्सव डोली आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, गाडू घड़ा से गाडू घड़ा तेल कलश, बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी श्री रावल जी सहित देवताओं के खजांची कुबेर जी एवं भगवान के सखा उद्धव जी की डोलियां योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर से आर्मी बैंड की धुन पर जय बदरी विशाल के जयकारों एवं पूर्ण पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुरक्षित श्री बदरीनाथ धाम में पहुंच गयी हैं।
इससे पूर्व विष्णु प्रयाग, लामबगड़, हनुमानचट्टी व आदि स्थानों पर उत्सव डोली की पूजा-अर्चना की गई। ऐसी मान्यता है कि बैकुण्ठ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के पश्चात विष्णु भगवान के प्रतिनिधि उद्धव जी एवं खजांची कुबेर जी योग ध्यान बदरी पांडुकेश्वर में प्रवास करते हैं।

Next Post

ऊखीमठ : प्रकृति के बीच स्थित भगवान तुंगनाथ धाम में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा

ऊखीमठ  : तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट खुलते ही तुंगनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटने लगी है। तुंगनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद दूसरे दिन भी तीन सौ से अधिक तीर्थ यात्रियों ने तुंगनाथ धाम पहुंचकर भगवान तुंगनाथ के स्वयंभू लिंग की पूजा – अर्चना और […]

You May Like