शैलारानी रावत ने सीएम को ज्ञापन सौंप मद्महेश्वर धाम के हक – हकूकधारियों के अधिकारों को यथावत रखने व क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण की मांग की

Team PahadRaftar

केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कर मद्महेश्वर धाम से जुड़े हक – हकूकधारियों के अधिकारों को यथावत रखने के साथ ही केदारनाथ क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण की मांग की 

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के चहुंमुखी विकास तथा हक – हकूकधारियों के युगों के अधिकारों को यथावत रखने की मांग की। साथ ही उन्होंने केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत फैली विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करा कर निराकरण की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करते हुए उन्हें अवगत कराया कि द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम में गौण्डार गाँव के ग्रामीण आदिगुरु शंकराचार्य के समय से अपने धार्मिक, आध्यात्मिक परम्पराओं का निर्वहन करने के साथ ही ग्रीष्मकाल के छह माह मद्महेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ाव कूनचट्टी, मैखभ्बा, नानौ, व खटारा में प्रवास के दौरान भेड़ पालन व कृर्षि का कार्य कई युगों से करते आ रहें हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि गौण्डार गाँव के ग्रामीण मद्महेश्वर धाम में युगों से अपने हक – हकूधारी परम्पराओं का निर्वहन करने के साथ ही पशुपालन, भेडपालन व छोटे – छोटे खेतों के जरिए कृषि कार्य को बढ़ावा देने का कार्य कई दशकों से करते आ रहें हैं , मगर केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग द्वारा समय – समय पर सेन्चुरी वन अधिनियम का हवाला देकर हक – हकूकधारियों व ग्रामीणों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया कि वर्तमान समय में मद्महेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों पर लगभग 80 ग्रामीणों व युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही मद्महेश्वर धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भी हक – हकूकधारियों व ग्रामीणों द्वारा सुख – सुविधा दी जाती है इसलिए मद्महेश्वर धाम की यात्रा में प्रति वर्ष इजाफा होने से मन्दिर समिति की आय में वृद्धि होने के साथ मद्महेश्वर घाटी के तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में भी इजाफा हो रहा है! केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत की इस पहल पर प्रधान बीर सिंह पंवार, पूर्व प्रधान भगत सिंह पंवार, भरत सिंह पंवार, वन पंचायत सरपंच शिशुपाल सिंह पंवार, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष अजय पंवार, महिला मंगल दल अध्यक्ष कुन्ती पंवार, आलम सिंह पंवार, मदन सिंह पंवार, सुरेशा पंवार, यशवन्त पंवार, मनजीत पंवार, प्रेम सिंह, विजय सिंह, सुनीता देवी, कविता देवी, शाखा देवी, दीपा देवी, बीना देवी, संगीत देवी, शरादी देवी, मिलन पंवार, फते सिंह पंवार सहित समस्त हक – हकूकधारियों व ग्राम पंचायत गौण्डार के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत का आभार व्यक्त किया है।

Next Post

नंदानगर : भारी बारिश से पुश्ता ढहने से राजेंद्र सिंह का मकान खतरे की जद में

चमोली जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं भारी बारिश से नंदानगर सेमा के राजेंद्र सिंह रावत का मकान खतरे की जद में आ गया है। जिले में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से नंदानगर के सेमा गांव में […]

You May Like