सैकोट गांव में 80 बंदरों को किया पिंजरे में कैद, जंगल में छोड़ा

Team PahadRaftar

सैकोट गांव में 80 बंदरों को किया पिंजरे में कैद, जंगल में छोड़ा

अनुराग थपलियाल

कृषि प्रधान गांव सैकोट में लंबे समय से उत्पात मचा रहे बंदरों को पकड़कर वन विभाग ने जंगलों में छोड़ा है। वन विभाग की टीम ने 80 से अधिक बंदरों को पकड़ा है। अब बंदरों के उत्पात व आतंक से ग्रामीणों को राहत मिलने की उम्मीद है।
दशोली विकासखंड के सैकोट गांव के ग्रामीण लंबे समय से बंदरों के आतंक से परेशान थे। बंदर इतने अधिक उत्पाती हो गए थे कि फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही ग्रामीणों की रसोई में पहुंचकर खाना तक चट कर रहे थे। कई ग्रामीणों को बंदर घायल भी कर चुके थे। ग्रामीण लंबे समय से वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे थे। वन विभाग ने अब कार्रवाई करते हुए 80 बंदरों को पिंजरे में कैद करने के बाद उन्हें जंगलों में छोड़ा गया है। इस मौके पर शुभम रावत, धीरज, संदीप, नवीन आदि मौजूद रहे।

Next Post

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राइंका उर्गम के एनएसएस शिविर का शुभारंभ

अटल आदर्श राजकीय इंटर कालेज उर्गम में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर छात्र छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाऊनी व अन्य शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ वन पंचायत सरपंच भगवती प्रसाद सेमवाल ने […]

You May Like