शहीद के गाँव में छाया मातम
नारायण बगड
नारायण बगड वि0ख0 के कण्डवाल गाॅव निवासी 55 बंगाल इंजिनियरिंग में भर्ती 24 वर्षिय सचिन के शहीद होने की खबर सुनते ही उनके गाॅव कण्डवाल गाॅव व नारायण बगड क्षेत्र के सभी लोग स्तब्ध रह गये व सम्पूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी ।
देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले कण्डवाल गाॅव निवासी सचिन कण्डवाल पुत्र मधुसूधन कण्डवाल का जन्म 7 जनवरी 1997 को हुआ था व उनके द्वारा अपनी पढाई हाई स्कूल 2012 व इण्टर 2014 में रा0इ0का0 नारायण बगड से की गयी वही वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के राजीव नगर में निवास कर रहा था । सचिन कण्डवाल वर्ष 2015 में 55 बंगाल इंजिनियरिग में भर्ती हुऐ व वर्तमान में लददाख में तैनात थे । कुछ समय पूर्व ही सगाई हुई थी व जल्द ही शादी होने वाली थी व कुछ दिन पूर्व ही छुटी से अपनी ड्यूटी जा रहे थे ।उनके परिवार में एक भाई व एक बहिन है छोटा भाई सौरभ कण्डवाल जो कि गढवाल राइफल में भर्ती है व बहिन रोजी जो कि वर्तमान में मेडिकल की पढाई कर रही है ।
वही सचिन के दो ताऊ जो कि गढवाल राईफल से ही रिटायर्ड है इस खबर को सुनते ही सभी गाॅव वासी व क्षेत्रिय लोग स्तब्ध रह गये । इस घटना पर थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, पूर्व विधायक डा0 जीत राम, ब्लाॅक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, समाज सेवी व पीपीए अध्यक्ष सुभाष पिमोली, रमेश थपलियाल, जयबीर मनराल, हरेन्द्र विष्ट, केशर सिह नेगी, मोहन गिरी, दर्शन दानू, दलिप नेगी, विनोद मलेठा, गिरिश कण्डवाल आदि ने गहरा दुख ब्यक्त किया