शहीद के गाँव में छाया मातम – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

शहीद के गाँव में छाया मातम

नारायण बगड
नारायण बगड वि0ख0 के कण्डवाल गाॅव निवासी 55 बंगाल इंजिनियरिंग में भर्ती 24 वर्षिय सचिन के शहीद होने की खबर सुनते ही उनके गाॅव कण्डवाल गाॅव व नारायण बगड क्षेत्र के सभी लोग स्तब्ध रह गये व सम्पूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी ।


देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले कण्डवाल गाॅव निवासी सचिन कण्डवाल पुत्र मधुसूधन कण्डवाल का जन्म 7 जनवरी 1997 को हुआ था व उनके द्वारा अपनी पढाई हाई स्कूल 2012 व इण्टर 2014 में रा0इ0का0 नारायण बगड से की गयी वही वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के राजीव नगर में निवास कर रहा था । सचिन कण्डवाल वर्ष 2015 में 55 बंगाल इंजिनियरिग में भर्ती हुऐ व वर्तमान में लददाख में तैनात थे । कुछ समय पूर्व ही सगाई हुई थी व जल्द ही शादी होने वाली थी व कुछ दिन पूर्व ही छुटी से अपनी ड्यूटी जा रहे थे ।उनके परिवार में एक भाई व एक बहिन है छोटा भाई सौरभ कण्डवाल जो कि गढवाल राइफल में भर्ती है व बहिन रोजी जो कि वर्तमान में मेडिकल की पढाई कर रही है ।

वही सचिन के दो ताऊ जो कि गढवाल राईफल से ही रिटायर्ड है इस खबर को सुनते ही सभी गाॅव वासी व क्षेत्रिय लोग स्तब्ध रह गये । इस घटना पर थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, पूर्व विधायक डा0 जीत राम, ब्लाॅक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, समाज सेवी व पीपीए अध्यक्ष सुभाष पिमोली, रमेश थपलियाल, जयबीर मनराल, हरेन्द्र विष्ट, केशर सिह नेगी, मोहन गिरी, दर्शन दानू, दलिप नेगी, विनोद मलेठा, गिरिश कण्डवाल आदि ने गहरा दुख ब्यक्त किया

Next Post

गडगू जाखराजा मंदिर में 151जल कलशों से भव्य जल कलस यात्रा निकाली गई - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त गाँव गडगू से लगभग तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों के मध्य विराजमान जाखराजा मन्दिर में आयोजित पांच दिवसीय शक्लिकरण यज्ञ के चौथे दिन 151 जल कलशों से भव्य जल कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें कई सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर धर्म की गंगा में […]

You May Like