रघुबीर नेगी चमोली
कोविड किचन के तहत सेवा इन्टरनेशनल द्वारा सिमली में निःशुल्क भोजन व्यवस्था
कर्णप्रयाग तहसील के सिमली में सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखण्ड द्वारा कोविड किचन की शुरुआत की गई है जिसमें सेवा इन्टरनेशनल के कार्यकर्ता लॉकडाउन में भोजन बनाकर फ्रंट लाइन वर्कर्स पुलिस कर्मियों कोरोना ग्रसित रोगी एस डी आर एफ के जवान कोरोना वारियर जरूरत मंदों को निःशुल्क भोजन दिन और रात्रि उपलब्ध उपलब्ध करवा रही है।
आज सिमली में 40 लोगों को निशुल्क भोजन बनाकर वितरण किया गया सेवा इन्टरनेशनल के प्रदीप नेगी ने बताया कि आप निःशुल्क भोजन हेतु निम्न नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है 9155805258
9456115653 9997442967
कोविड किचन प्रभारी विजय रावत 84758 00149 पर सम्पर्क कर सकते हैं रात्रि के भोजन के लिए 6 बजे और दोपहर भोजन के लिए 11 बजे तक सूचित कर सकते हैं भोजन निर्माण एवं वितरण कार्य में विजय रावत महेंद्र प्रताप प्रदीप नेगी प्रीतम नेगी मनबर सिंह द्वारा सहयोग किया जा रहा है। कोरोना काल में इस तरह का कार्य बेहद सराहनीय है जो लगातार सेवा भाव में लगे है इसके अतिरिक्त सेवा इन्टरनेशनल की सेवा आरोग्यम टीम लगातार चमोली रूद्रप्रयाग में लोगों का इलाज करने में जुटे हैं।