वाइब्रेंट विलेज में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए लगाएं शिविर : डीएम

Team PahadRaftar

चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की।उन्होंने निर्देशित किया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से वाइब्रेंट विलेजों को शत प्रतिशत आच्छादित किया जाए।

जिलाधिकारी ने वाइब्रेंट विलेजों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, जीवन ज्योति बीमा, मृदा कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक पेंशन से आच्छादित करने हेतु प्रत्येक गांव में शिविर लगाए जाए। स्थानीय लोगों को पहले से शिविर की जानकारी दी जाए। शिविर में रेखीय विभाग सहित संबंधित बैंक प्रतिनिधियों को बुलाया जाए। वाइब्रेंट विलेजों में सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद चमोली में सीमावर्ती गांव नीती, गमशाली, बाम्पा, फरकिया, मलारी, कोषा, कैलाशपुर, महरगांव, गुरूकुटी, माणा, बामणी, गजकोटी को संतृप्त किया जाना है। इन गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ आजीविका सृजन के लिए कार्य किए जा रहे है। मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र एवं परियोजना निदेशक आनंद सिंह ने वाइब्रेंट विलेजों में बुनियादी सुविधाओं और आजीविका विकास हेतु संचालित एवं प्रस्तावित कार्यों से अवगत कराया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, एसीएमओ डॉ एमएस खाती, सीएओ वीपी मौर्य सहित अन्य रेखीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

चमोली : स्वास्थ्यकर्मियों व एएनएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण

चमोली : बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण तथा अन्य परेशानियां जल्द ही अतीत की बात हो जाएगी। कोविन प्लेटफार्म की सफलता के बाद सरकार ने अब इसे नियमित टीकाकरण के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री स्थापित करने के लिए दोहराया है। यूविन नामक भारत के सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम को डिजिटल […]

You May Like