राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज 11 सूत्रीय मांगों पर अमल न होने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार की दी चेतावनी – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। जिला पंचायत सदस्य चोपता सुनीता बर्त्वाल ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को 11 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर तल्ला नागपुर के चहुंमुखी विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा की गयी घोषणाओं पर अमल होने पर आगामी विधानसभा बहिष्कार तथा 12 अगस्त से चोपता में सांकेतिक धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन की चेतावनी दी है।

जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन का हवाला देते हुए जिला पंचायत सदस्य चोपता सुनीता बर्त्वाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा समय – समय पर तल्ला नागपुर के सर्वागीण विकास के लिए तल्ला नागपुर के अन्तर्गत महाविद्यालय की स्थापना, तल्ला नागपुर में 20 बेड़ों वाला हास्पिटल, तल्ला नागपुर के अन्तर्गत ए एन एम ट्रेनिंग सेंटर, तल्ला नागपुर के अन्तर्गत पृथक तहसील की स्थापना तथा तल्ला नागपुर पेयजल योजना के फेस दो निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करने सहित विभिन्न मंचों से घोषणायें की गयी थी मगर लम्बा समय व्यतीत होने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा की गयी घोषणाओं पर अमल न होने से तल्ला नागपुर की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है!

उनका कहना है कि क्षेत्रीय जनता लम्बे समय से तल्ला नागपुर में पृथक विकासखण्ड की स्थापना, तुंगेश्वर मन्दिर फलासी – कार्तिक स्वामी, खडपतियाखाल – नैणी देवी, घिमतोली – नैणी देवी पैदल ट्रकों को विकसित करने, क्षेत्र में होम स्टे योजना को बढ़ावा देने, तीर्थ के तीर्थ व पर्यटक स्थलों को विकसित कर तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने, क्षेत्र के अन्तर्गत निर्माणाधीन मोटर मार्गों की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग, क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों को संशाधनयुक्त करने तथा क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में रिक्त प्रधानाचार्य व अध्यापकों के पदों पर भरपाई करने की मांग लम्बे समय से की जा रही है मगर शासन – प्रशासन स्तर से तल्ला नागपुर के ग्रामीणों की हर मांगों को अनसुना किया जा रहा है जिससे तल्ला नागपुर क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते तल्ला नागपुर की जनता की 11 सूत्रीय मांगों पर अमल नही हुआ तो क्षेत्रीय जनता को आगामी विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने के साथ ही आगामी 12 अगस्त से चोपता में सांकेतिक धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन के लिए बाध्य होना पडे़गा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन – प्रशासन की होगी।

Next Post

चारधाम यात्रा खोलने की मांग पर डटे हैं हकहकूकधारि व व्यापारी - संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

बदरीनाथ : चारधाम यात्रा खोलने को लेकर चौथे दिन भी बदरीनाथ धाम में प्रदर्शन जारी चारधाम सहित बदरीनाथ धाम की यात्रा को खोलने हेतु आज चौथे दिन भी बदरीनाथ धाम में बद्री संघर्ष समिति व्यापार सभा, तीर्थ पुरोहित पंडा पंचायत, डिमरी पंचायत, हक हकूकधारी, स्थानीय लोगों द्वारा सरकार के खिलाफ […]

You May Like