पर्यावरण संरक्षण पर तेजस्विनी ग्रुप की ओर से विचार गोष्ठी आयोजित

Team PahadRaftar

पर्यावरण को संरक्षित करने पर तेजस्विनी ग्रुप की ओर से विचार गोष्ठी आयोजित

देहरादून

तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं बिजनेस एसोसिएशन एवं टप्परवेयर की ओर से एनवायरमेंट डे के उपलक्ष में हाउ टू कीप आवर एनवायरमेंट क्लीन बायोडिग्रेडेबल एंड सस्टेनेबिलिटी विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए पर्यावरणविदों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर हैस्को से डॉक्टर किरण नेगी, माया ग्रुप ऑफ कॉलेज सीएमडी डॉ तृप्ति जुयाल सेमवाल, आगाज फेडरेशन के चेयरपर्सन जेपी मैठाणी, टप्परवेयर उत्तराखंड एवं यूपीजीसीएम राशि सिंघल एवं क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर इन बायो साईंसेस डॉक्टर स्वाति मिश्रा ने संचालिका डॉ प्राची कंडवाल के मार्गदर्शन में अपने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ऑकल्ट स्पेशलिस्ट आचार्य वर्षा माटा मौजूद रही, जिन्होंने सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर तेजस्विनी बिजनेस एसोसिएशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की देहरादून चैप्टर एट कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। वहीं कार्यक्रम में तेजस्विनी ग्रुप से प्रिया गुलाटी भी मौजूद  रहे।

Next Post

केदारनाथ आपदा के 10 साल हुए पूरे, तबाही का रहा मंजर 

केदारनाथ आपदा के 10 साल हुए पूरे, तबाही का मंजर   डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला केदारनाथ : देश भर से लाखों श्रद्धालु यहां चारधाम की यात्रा पर आते हैं। कहा जाता है कि आदिगुरु शंकराचार्य ने चार मठों की स्थापना करने के बाद केदारनाथ धाम में ही समाधि ली। केदारनाथ […]

You May Like