ऊखीमठ : नगर पंचायत ऊखीमठ का चयन अटल निर्मल पुरुस्कार के लिए होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष, सभासदों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों व नगरवासियों ने मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए खुशी व्यक्त की है। गुरुवार देर सांय शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली द्वारा जारी आदेश में पूरे उत्तराखण्ड की नौ नगर निकायों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर अटल निर्मल पुरुस्कार की घोषणा की गयी है जिसमें देहरादून, मुनि की रेती, ऊखीमठ को प्रथम, रूड़की, रामनगर, भीमताल को द्वितीय तथा काशीपुर, नरेन्द्र नगर व अगस्तयमुनि को तृतीय पुरस्कार के लिये चुना गया है।
नगर पंचायत ऊखीमठ को प्रथम श्रेणी के अटल निर्मल पुरुस्कार के लिए चयन होने पर पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, सभासद रवीन्द्र रावत, प्रदीप धर्म्वाण, सरला रावत, पूजा देवी, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट्, महेश बर्त्वाल, पवन राणा, गजपाल रावत, राजकुमार तिवारी, देवेन्द्र प्रसाद, चन्द्रमोहन ऊखियाल, अंजना रावत, तेज प्रकाश त्रिवेदी, मनवर नेगी, यशबीर बर्त्वाल, आशीष राणा, दुर्गा देवी, रधुनाथ सिंह नेगी, दलवीर रावत, घनानन्द मैठाणी, राजन सेमवाल, नागेन्द्र राणा, मुकेश गुसाईं, कर्मवीर बर्त्वाल, भगवती शैव, प्रकाश रावत, नन्दराम सेमवाल, जितेन्द्र राणा, अनिल कुवर, खुशहाल नेगी, नवदीप नेगी, बीरेन्द्र सिंह रावत, हरिमोहन भटट्, जय प्रकाश पंवार, अनिल बर्त्वाल, विनोद पंवार, सुभाष नेगी , यशवंत बर्त्वाल सहित ग्रामीणों, व्यापारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त किया है।