सैकोट गांव में 18 दिसंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे जांच एवं उपचार – अनुराग थपलियाल

Team PahadRaftar

चमोली : रोटरी क्लब अलकनंदा वैली उत्तराखंड की ओर से 18 दिसंबर को सैकोट गांव में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के साथ ही देहरादून के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया जाएगा।

दशोली ब्लाक के गोपेश्वर मुख्यालय से जुड़े सैकोट गांव में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर के प्रायोजक हरीश चंद्र सेमवाल ने बताया कि 18 दिसंबर को सैकोट गांव के प्राथमिक विद्यालय में देहरादून के जनरल फिजिशियन डॉ.एसडी जोशी, श्रीनगर गढ़वाल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद पुजारी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.बीपी चौधरी श्रीनगर, डॉ.मोहित कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ.आरएस चौहान, डॉ. प्रशांत पंवार दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. विक्की बख्शी सहायक आचार्य श्वास रोग, वरिष्ठ सर्जन उत्तरकाशी डॉ. केपी सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीनगर डा. नेहा सिद्दीकी, डॉ.अत्रिका

स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ श्रीनगर गढ़वाल के साथ अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा रोगियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की।

Next Post

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, तुंगनाथ धाम सहित अन्य स्थानों पर कार्रवाई शुरू - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : तुंगनाथ धाम सहित रूद्रप्रयाग – गौरीकुण्ड नेशनल हाईवे पर हो रहे अतिक्रमण के प्रति तहसील प्रशासन सख्त हो गया है। तहसील प्रशासन ने बिना अनुमति के निर्माणाधीन अतिक्रमण को हटाने की कवायद शुरू कर दी गयी है तथा आने वाले दिनों में अन्य मोटर मार्गों पर हुए अतिक्रमण […]

You May Like