स्वच्छता समिति की महिलाओं को एसडीएम ने किया सम्मानित – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : स्वच्छता समिति की महिलाओं को किया सम्मानित

संजय कुँवर जोशीमठ

ज्योर्तिमठ महिला विकास समिति( पूर्व में महिला स्वच्छता समिति )द्वारा अपनी सहयोगी महिलाओं को तहसील परिसर में सम्मानित किया गया। तहसील परिसर में आयोजित इस सम्मान समारोह में जोशीमठ की उप जिलाधिकारी श्रीमती कुमकुम जोशी द्वारा स्वयंसेवी महिलाओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियानों को सराहते हुए उप जिलाधिकारी जोशी ने कहा कि महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान क्षेत्र की अन्य संस्थाओं के लिए एक नजीर है। और महिलाओं की यह पहल क्षेत्र की जनता को एक नई राह दिखाएगी। साथ ही उन्होंने समिति द्वारा भविष्य में किए जाने वाले सफाई अभियान के लिए सहयोग देने की बात भी कही । इस दौरान समिति की संयोजक देवेश्वरी कपरूवान ने कहा कि उनके द्वारा गठित स्वच्छता समिति वर्ष 2007 से ही निरंतर जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में लगी है और आने वाले समय में समिति और भी बृहद रूप से इस सफाई अभियान को चलाती रहेगी। स्वयंसेवी महिलाओं के बिना किसी प्रोत्साहन के निरंतर चलाए जा रहे सफाई अभियानों को पहचान देने के लिए यह शॉल अपनी व्यवस्था से उपलब्ध कराए हैं ताकि ये महिलाएं इसी प्रकार आगे चलने वाले अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाती रहे। इस दौरान सम्मानित होने वाली महिलाओं में शांता भट्ट, नीमा देवी, गुड्डी देवी , कमला, सुबोधिनी, उषा ,रमा ,बीना , अनुसूया सती, कविता ,उमा ,शकुंतला को शॉल दिया गया।

Next Post

सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ - संजय कुंवर जोशीमठ

सरस्वती वंन्दना व रंगारंग कार्यक्रम के साथ एसवीएम इंटर कालेज जोशीमठ का सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ संजय कुँवर जोशीमठ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ […]

You May Like