हथकरघा प्रदर्शनी का एसडीएम कुमकुम जोशी ने किया उद्घाटन – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : जनमैत्री संस्था की लोकल फॉर वोकल उत्पादों की दो दिवसीय हथकरघा प्रदर्शनी का उद्घाटन उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने किया।
लोकल फॉर वोकल थीम को लेकर स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों और FPO द्वारा तैयार उत्पादों को स्थानीय विपणन बाजार देनें के उद्देश्य से जन मैत्री संस्था द्वारा विकास खण्ड जोशीमठ के ब्लॉक प्रांगण में दो दिवसीय स्थानीय उत्पादों और हथकरघा प्रदर्शनी लगाई गई है।

जिसका उद्घाटन आज उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने रिबन काट कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया एसडीएम जोशीमठ ने स्थानीय समूहों की महिलाओ के स्टालों पर जाकर उनका उत्साह वर्धन कर उनके द्वारा निर्मित हथकरघा उत्पादों की खरीदारी भी की। इस अवसर पर नाबार्ड के जिला प्रबंधक अभिनव कापडी नें कहा की हथकरघा दिवस से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का प्रयास किया जा रहा है। नाबार्ड जिले में लोकल समूहों को मार्केटिंग के लिए हर संभव सहायता देगा।

जनमैत्री संस्था के सचिव प्रदीप नेगी नें बताया की स्थानीय उत्पादों को स्थानीय बाजार देने के लिए ये एक छोटा सा प्रयास है। आगे समूहों और इस तरह का प्लेट फॉर्म देने के लिए आगे भी सहयोग होगा और लोकल उत्पादों को बेहतर बाजार और ग्राहक भी मिलेंगे।

Next Post

जिलाधिकारी ने टंगसा में चिपको नेता स्वर्गीय चक्रधर तिवारी स्मृति वन का किया उद्घाटन - संजय कुंवर चमोली

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को ग्राम पंचायत टंगसा में चिपको नेता, पर्यावरणविद एवं वृक्षऋषि स्व0 श्री चक्रधर तिवारी की स्मृति में अलकनंदा वन प्रभाग एवं टंगसा वन पंचायत के सौजन्य से 10 हैक्टियर भूमि पर तैयार किए गए स्मृतिवन का उद्घाटन किया। हरेला पर्व समापन के अवसर पर आयोजित […]

You May Like