कोरोना अलर्ट : एसडीएम जोशीमठ के दिशा निर्देशन में काटे गए चालान

Team PahadRaftar

बढ़ते कोरोना केस से जोशीमठ स्थानीय प्रशासन हुआ सख्त, एसडीएम जोशीमठ के दिशा निर्देशन में काटे गए चालान

संजय कुंवर जोशीमठ

सीमांत क्षेत्र जोशीमठ को कोरोना के खतरे से बचाने और आम जन मानस को इस ग्लोबल चुनौती से निपटने और सावधानी बरतने के उद्देश्य को लेकर उपजिलाधिकारी जोशीमठ द्वारा चलाया गया कोविड जागरुकता अभियान। सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के आम जनमानस को वैश्विक महामारी कोविड -19 के नियमों का पालन करने हेतु किया गया जागरूक। बिना मास्क वाले कई लोगों के कटे चालान।
शासन से निर्गत कोरोना गाईड लाईन के दिशा निर्देश के अनुपालन हेतु जोशीमठ तहसील प्रशासन अब अलर्ट मोड़ में आ गया है। नगर क्षेत्र में आमजन को वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियमों का पालन किए जाने के सम्बन्ध में जागरूक करने को लेकर आज उप जिला मजिस्ट्रेट जोशीमठ कुमकुम जोशी के निर्देशन में जोशीमठ मुख्य बाजार में बिना मास्क पहने कोरोना नियमों को तोड़ने वाले लोगों के चालान काटे गए। जागरूकता अभियान की अगवाई करते हुए जोशीमठ मुख्य बाजार में जन जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को वैश्विक महामारी कोविड-19 के नये वैरियेंट ओमिक्रोन के दृष्टिगत सभी को कोविड अनुरुप व्यवहार (मास्क पहनना,सोशल डिस्टेंस बनाये रखना) का पालन करने तथा शासन-प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन (रात्रि 10.00 से प्रात 06.00 बजे तक नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा) का पालन करनें आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया गया व कोरोना के इस दौर में पालिका प्रसाशन और पुलिस का सहयोग करने एवं कोविड के संबंध में अधिक से अधिक जागरुकता फैलाने हेतु अपील की गई साथ ही सभी को मास्क वितरण भी किए गए। इस दौरान दुकानों में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के मोके पर ही चालान काटे गए।

Next Post

सीमांत की चोटियों पर बर्फबारी ने बढ़ाई शीतलहर - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ क्षेत्र में बिगड़ा मौसम का मिजाज, पश्चमी विक्षोभ के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। बदरीनाथ धाम सहित हिम क्रीड़ा स्थली औली, चिनाप घाटी,स्लीपिंग लेडी पीक,एरा टॉप,खुलारा केम्प, गोरसों,तुगासी,कर्छो, शुभाई, रिंगी,सुकी,भल गाँव, ऋषि गंगा घाटी, मोल्टा,पग्नो,सन वेली डुमक कलगोठ सहित कल्प घाटी के ऊँचाई वाले गाँवों […]

You May Like