पोखरी : पार्वती देवी-गंगाराम भट्ट, ट्रस्ट द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में प्रखंड के जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल व इंटर कॉलेज के 26 विद्यालयों के गरीब निराश्रित 83 मेधावी बेटियों को छात्रवृति बांटी गई।
इसमें से 2021 में 22 बेटियों ने हाईस्कूल में प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। इनमें से 61 सामान्य व 22 बेटियां अनुसूचित जाति की है।कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग के मुख्य अतिथि अतिरिक्त शिक्षा निदेशक एसपी खाली मौजूद रहे।उन्होने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नही हारने चाहिए तथा कठोर परिश्रम कर अपनी पढ़ाई जारी रखनी चाहिए। और प्रतिवर्ष पार्वती-गंगाराम ट्रस्ट द्वारा दी जाने वाली छात्रवृति का लाभ प्राप्त करते रहें। ट्रस्ट के संस्थापक केपी व पुष्पा मानष ने कहा कि उन्होने यह कार्यक्रम 2015 से शुरू किया है। आजतक वे 407 बेटियों को छात्र वृति दे चुके हैं। जिसमें 75 बेटियों के माता-पिता नही हैं। और शेष के किसी की माता तो किसी के पिता नही हैं या दिव्यांग या गरीब हैं।ऐसे निराश्रित मेधावी बेटियों का सहारा बना है ट्रस्ट। इस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 भाष्कर बेबनी,राइका नागनाथ के प्रधानाचार्य जीएल आर्य,दिव्य वत्स,श्रीमती प्रिन्स वत्स,समीर मिश्रा सहित 26 स्कूलों के अध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता महेश किमोठी ने किया।
बदहाल नहर : सिंचाई के अभाव में किसान नहीं कर पा रहे हैं खेती, कैसे होगी आय दोगनी - केएस असवाल गौचर
Tue Oct 12 , 2021