रूद्रप्रयाग
शिक्षक व पर्यावरण प्रहरी सत्येंद्र भंडारी के प्रयास से दिव्यांग विमला व जयंती देवी को समय पर मिला स्वास्थ्य लाभ। दोनों ने भंडारी का जताया आभार।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटतल्ला के शिक्षक व पर्यावरण प्रहरी सत्येंद्र भंडारी ने रास्ते में फिसलने से दिव्यांग विमला को अन्य दो सहयोगियों राजेश जगवाण व देवेंद्र रौतेला की मदद से पैदल कुर्सी में सड़क तक पहुंचा गया और वाहन द्वारा जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग पहुंचाकर इलाज कराया गया। जहां विमला का कच्चा प्लास्टर करने के बाद डाक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया। विमला के माता-पिता भी नहीं हैं, अनाथ व दिव्यांग विमला ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। वहीं भंडारी के गांव कोठगी भटवाड़ी की जयंती देवी को शनिवार को सांप ने काट दिया था, जिसे उन्होंने समय पर जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग पहुंचाया। जहां पर भंडारी के आग्रह पर डाक्टरों द्वारा त्वरित इलाज किया गया। जयंती देवी अब खतरे से बाहर है।