सरपंचों ने फूंका वन मंत्री हरक सिंह का पुतला – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : अपनी माँगों को लेकर वन पंचायत सरपंच संघ फिर उग्र,फूँका वन मंत्री हरक सिंह का पुतला

 

नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ के अधीन वन क्षेत्रों में विकास कार्यों में हुई धांधली और भ्रष्टाचार सहित वन पंचायत सरपंच का मानदेय को लेकर सरपंच संघ समाजसेवी अतुल सती के निर्देशन में आज फिर सड़कों पर उतरा। वन पंचायत सरपंच संघ जोशीमठ से जुड़े सीमांत क्षेत्र के वन पंचायत सरपंचों नें आज एक बार फिर अपनी माँगों को लेकर जोशीमठ नगर में रैली निकाल कर वन विभाग के खिलाप अपना आक्रोश जताते हुए नटराज चौक पर वन मंत्री हरक सिंह रावत का पुतला दहन किया।और तहसील परिसर पहुँच जमकर नारेबाजी कर क्रमिक धरने पर बैठ गए। विगत 6 दिसंबर 2021 से वन पंचायत संघ अपनी इन माँगों को लेकर आंदोलनरत हैं।

Next Post

चमोली में स्वरोजगार के लिए 19 का चयन, साढ़े तीन करोड़ आवंटित - पहाड़ रफ्तार

वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार एवं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजनाओं के तहत सोमवार को जनपद चमोली में 19 लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु चयन हुआ। जिसमें लाभार्थियों को 3 करोड 36 लाख, 59 हजार के ऋण आवंटन को मंजूरी दी गई। सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना […]

You May Like