सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अनेक कार्यक्रम हुए आयोजित। भाजपा के 11 मण्डलों में कार्य समिति की बैठकों में विस्तृत चर्चा। जनपद रुद्रप्रयाग में एक सप्ताह तक चल 11 मंडलों में कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई । अंतिम दिन अगस्त्यमुनि ग्रामीण मंडल की बैठक संपन्न हुई ।बैठक में मां भारती ,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर दीपक प्रज्वलित कर फूल माला एवं पुष्प से अर्पित करते हुए बैठक की शुरुआत की गई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने बैठक में प्रतिभाग किया। मंडल अध्यक्ष बृज मोहन नेगी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य वक्ता एवं वरिष्ठों का फूल मालाओं से स्वागत किया । जिला महामंत्री अनूप सेमवाल ने बैठक का वृत्त लिया ।जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने इस मौके पर कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देश की एकता अखंडता , अक्षुण्णता को बनाए रखने के लिए एवं देश में एक देश एक विधान की परिपाटी को पूरे देश में लागू करने की मांग को लेकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार से अपना प्रस्ताव रखा जो 9 अगस्त 2019 को केंद्र की भाजपा सरकार मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 1977 को समाप्त कर उनके सपनों को साकार किया। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि राज्य में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में संगठन द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पार्टी का दृष्टि पत्र सौंपा गया। जिस पर सरकार द्वारा तत्काल कार्यवाही शुरू की गई । उन्होंने प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रदेश की विभिन्न जनउपयोगी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए केंद्र सरकार द्वारा सशक्त किसान, समृद्ध भारत हेतु पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड ,उज्जवला योजना, अटल आयुष्मान योजना सहित अनेकों महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी । बैठक मे पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत चंडी प्रसाद भट्ट पूर्व जिला अध्यक्ष शकुंतला जगवाण ,रघुबीर लाल , धनपाल कपरवान ,भगवती प्रसाद भट्ट , चरण सिंह मातबर बिष्ट विक्रम नेगी अंजू नौटियाल सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित थे । बैठक का संचालन मंडल महामंत्री राजेंद्र बिष्ट एवं उत्तम राज नेगी ने किया । बैठक के बाद वृक्षा रोपण कार्यक्रम किया गया।

वही कार्यक्रम के बाद जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल के आह्वान पर अगस्त्यमुनि ग्रामीण मंडल के साथ-साथ जनपद के सभी 11 मंडलों में प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मंडल अध्यक्षों की अध्यक्षता में मंडलों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार की जनपयोगी योजनाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई । तथा कार्यकर्ताओं से प्रत्येक बूथ के घर घर पर योजनाओं की जानकारी देने के लिए आह्वान किया गया । जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जन जन को मिल सके । इस कार्यक्रम के तहत जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने अगस्त्यमुनि ग्रामीण मंडल की बैठक में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में जनपयोगी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि इन योजनाओं की जानकारी प्रत्येक बूथो के घर-घर में पहुंचाना है। जिससे जनपयोगी योजनाओं का लाभ आम नागरिक को मिल सके ।

Next Post

केदार घाटी के सुरम्य मखमली बुग्याल अनेक प्रजाति के पुष्पों से सुसज्जित होने लगे - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ! केदार घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बारिश से केदार घाटी के सुरम्य मखमली बुग्याल अनेक प्रजाति के पुष्पों से सुसज्जित होने लगे है। केदार घाटी के सुरम्य मखमली बुग्यालों में अनेक प्रकार के रंग बिरंगे फूल खिलने से बुग्यालों की सुन्दरता पर चार चांद लगने […]

You May Like