सरस्वती विद्या मंदिर ने विद्यालय परिसर में किया फलदार वृक्षों का रोपण, प्रकृति को हरा – भरा रखने का लिया संकल्प – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : सरस्वती विद्या मन्दिर ऊखीमठ ने हरेला पर्व के पावन अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया तथा नौनिहालों ने स्वच्छता अभियान चलाकर आम जनता को स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष महिपाल बजवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की पहल पर हर वर्ष हरेला पर्व मनाकर प्रकृति को हरा – भरा रखने का संकल्प लिया जाता है। समाजसेवी नवदीप नेगी ने कहा कि यदि हम पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग होते है तो ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से निजात मिल सकती है। प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि रोपित पौधों की देखभाल करना हर छात्र का दायित्व है। सरस्वती शिशु मन्दिर प्रधानाचार्य रधुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि पर्यावरण सन्तुलन न होने से प्रति वर्ष ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या भविष्य के लिए शुभ संकेत नही हैं। अध्यापिका अलका रावत ने बताया कि विद्यालय परिवार द्वारा काफल, टिमरू, बांज, माल्टा, अनार सहित विभिन्न प्रजाति के लगभग 135 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया। इस मौके पर अदिति पंत, आदित्य, रिशु बजवाल, प्रिया, शिवम राणा, सुधाशु, प्रांजल, दिपाली, दीप्ति, हिमाशु, रचित, दिव्याशी, मेघा, दिव्या मैठाणी, उर्वशी, मोहित राणा सहित कई आचार्य , अभिभावक व नौनिहाल मौजूद रहे।

Next Post

मनणामाई की लोकजात यात्रा अपने द्वितीय पड़ाव थौली पहुंची - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : छह माह सुरम्य मखमली बुग्यालों में प्रवास करने वाले भेड़ पालकों की अराध्य देवी मनणामाई की लोकजात यात्रा द्वितीय रात्रि प्रवास के लिए थौली पहुंच गयी है। शनिवार को मनणामाई की लोकजात यात्रा मनणा धाम पहुंचेगी। मनणा धाम मदमहेश्वर घाटी के रासी गाँव से लगभग 39 किमी दूर […]

You May Like