सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ का वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण का भव्य समारोह

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ में 2022- 23 का वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऋषि प्रसाद सती पूर्व पालिकाध्यक्ष जोशीमठ , विशिष्ट अतिथि शिवेंद्र चौधरी सलाहकार भारतीय जीवन बीमा निगम एवं भगवती प्रसाद कपरवान पूर्व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जोशीमठ तथा कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा मां शारदे के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा गृह परीक्षाफल शैक्षणिक सत्र 2022 23 की विधिवत घोषणा करते हुए विद्यालय के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित अभिभावकों को बधाइयां प्रेषित की गई। मुख्य अतिथि ऋषि प्रसाद सती द्वारा विद्यालय के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय
विद्यालय के अध्यापक छात्र/ छात्राएं तथा उनके अभिभावकों को दिया गया। जूनियर वर्ग में कक्षा सातवीं के छात्र ऋषभ राणा ने 97% अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान तथा सीनियर वर्ग में कक्षा नौवीं के छात्र हरीश रावत ने 90 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 11th में कामिनी कंडारी ने प्रथम स्थान बिपिन रावत ने द्वितीय स्थान तथा तनुजा राणा ने तृतीय स्थान, कक्षा 9th में हरीश रावत प्रथम स्थान, प्रिंसि द्वितीय स्थान तथा अनुष्का तृतीय स्थान, कक्षा 8th में सिधिका पंवार प्रथम स्थान, राशि पंवार द्वितीय स्थान तथा अमित नेगी तृतीय स्थान, कक्षा 7th में ऋषभ राणा प्रथम स्थान, समीर सिंह द्वितीय स्थान तथा स्वर्णम तृतीय स्थान, कक्षा 6th में सृष्टि पवार प्रथम स्थान, यश बडोला द्वितीय स्थान तथा आशीष नेगी तृतिय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा सत्र भर सतत रूप से आयोजित छात्र विकास के विविध कार्यक्रम प्रतियोगिताएं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी इस अवसर पर पुरस्कृत कर अतिथियों द्वारा अपने उत्तम प्रदर्शन को बरकरार रखने की सलाह दी गई। आचार्य प्रकाश पवार के संचालन में संपन्न हुए कार्यक्रम में विद्यालय के भैया /बहिनों द्वारा इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक शिक्षाप्रद कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र/ छात्राएं एवं उनके अभिभावक सहित अध्यापक भरत भंडारी, हरेंद्र नेगी, नितिन भट्ट, चंद्रकला परमार,आशुतोष डोभाल, सोनी ,आशा ,बिंदु सिंह आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ नवीन सत्र 2023 -24 की शुभकामनाओं के साथ किया गया।

Next Post

इंडस्ट्रियल हैम्प की खेती लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नीति निर्माता प्रयासरत

देहरादून : उत्तराखण्ड में इंडस्ट्रियल हैम्प आधारित स्वरोजगार सृजन और रिवर्स माइग्रेशन को गति प्रदान करने के लिए वर्ष 2003-04 से ही इंडस्ट्रियल हैम्प की खेती, प्राकृतिक रेशों, बीज और डंठलों का उपयोग कर लघु कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नीति निर्माता प्रयासरत् रहे हैं। गौरतलब है कि […]

You May Like