अटल उत्कृष्ट राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज गडोरा की चार सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन जारी – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : अटल उत्कृष्ट राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज गडोरा की चार सूत्रीय मांगों को लेकर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन कर क्रमिक अनशन रखा जारी।

अटल उत्कृष्ट राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज गडोरा की चार सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर तीसरे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रखा। अभिभावक संघ के अध्यक्ष अनिल जोशी ने कहा कि अध्यापकों की मांग को लेकर उनका धरना प्रदर्शन सोमवार से चल रहा है, शासन – प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन सतेंद्र नेगी, अयोध्या हटवाल, शंभू प्रसाद सती, गजेंद्र राणा, प्रदीप नैनवाल, प्रताप सिंह, चंद्रप्रकाश, सुदर्शन राणा, शिशुपाल सिंह, रणजीत सिंह, मनोरमा चौधरी, मीनाक्षी देवी, मंजू सती, सुनीता देवी, सरोजनी देवी, गुड्डी देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Post

महात्मा गांधी व शास्त्री की जयंती की तैयारियों के दिए निर्देश - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाए जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर सभी शासकीय संस्थानों में प्रातः 8 बजे राष्ट्रीय […]

You May Like