संयुक्त मजिस्ट्रेट ने नन्दादेवी लोकजात पर्यटन विकास मेला रामणी की तैयारियों की ली बैठक – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने गुरुवार को तहसील चमोली सभागार में नन्दादेवी लोक जात पर्यटन विकास मेला रामणी की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने 02 सितम्बर से 04 सितम्बर तक चलने वाले मेले में आवश्यक सुविधाओं बिजली, पानी, संचार व्यवस्था को सुचारू रखने तथा सभी विभागों को स्टॉल लगाकर अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को लाभ आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। वहीं स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य शिविर लगाने और नायब तहसीलदार को मेले से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान नायब तहसीलदार धीरज राणा, राकेश देवली सहित सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

ऊखीमठ विकासखण्ड के पांच सीमांत गांवों में बीएसएनएल टावर की स्वीकृति मिलने से लोगों में खुशी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की पहल पर केन्द्रीय संचार मंत्रालय द्वारा ऊखीमठ विकासखण्ड के पांच सीमान्त गांवों व तीन यात्रा पड़ावों पर बीएसएनएल के फोरजी मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति मिलते ही स्थानीय जनता के साथ यात्रा व्यवसाय में जुड़े व्यापारियों में भारी उत्साह बना हुआ है। […]

You May Like