रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव संपन्न – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव का समापन नवाकुंर साहित्यिक संस्था के कवि सम्मेलन, जीआईसी चोपता व महिला मंगल दल जाखणी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लक्की ड्रा व पुरुस्कार वितरण के साथ हो गया है। महोत्सव के समापन अवसर पर अपार जन समूह उमड़ पड़ा। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अमरादेई शाह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होता है तथा ग्रामीणों में भाईचारा बना रहता है। उन्होंने कहा कि तल्ला नागपुर क्षेत्र में फैली हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी तथा क्षेत्र में तीर्थाटन। पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने से युवाओं के सन्मुख स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होगें। विशिष्ट अतिथि डा0 शिखा पुण्डीर ने कहा कि मेले मिलन का द्योतक है। जिला पंचायत सदस्य रतूडा शीला रावत ने कहा कि तल्ला नागपुर की युगों से विशिष्ट पहचान रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सदस्य चोपता सुनीता बर्त्वाल ने कहा कि आम जनमानस के सहयोग से तल्ला नागपुर महोत्सव प्रतिवर्ष भव्य रूप ले रहा है। महोत्सव अध्यक्ष प्रताप मेवाल व सचिव महेन्द्र नेगी ने आम जनता का आभार व्यक्त किया। तल्ला नागपुर महोत्सव के समापन अवसर पर नवाकुंर साहित्यिक संस्था के कवि सुधीर बर्त्वाल, राजपाल पंवार, गोविन्द पंवार, नितीश भण्डारी, शैलेन्द्र बर्त्वाल, मनोज बिष्ट, अमित राणा, नन्दन सिंह राणा, श्रीमती लक्ष्मी नेगी व बलदीप बर्त्वाल ने अपने कविताओं के माध्यम से समाज के बदलते परिवेश पर गहरे व्यंग्य कसे जबकि जी आई सी चोपता के नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर लुफ्त उठाया। महोत्सव में आयोजित बालीबाल प्रतियोगिता में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें यंग स्टार क्लब बौरा विजेता व बावई उपविजेता रहे। आयोजक मण्डल द्वारा पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह बर्त्वाल व जगवीर सिंह नेगी ने सयुक्त रूप से किया। इस मौके पर महोत्सव उपाध्यक्ष गोकुल लाल टमटा, दलेब सिंह , कोषाध्यक्ष दीप राणा, पंचम सिंह नेगी, विनोद रावत, भरत सिंह जगवाण, भागमल सिंह नेगी, प्रधानाचार्य परमवीर कुवर,प्रधान सरिता राणा, गीता देवी, जीतराज, बृजमोहन नेगी अंजना देवी, गुडडू लाल, अमित प्रदाली,व्यापार संघ अध्यक्ष योगम्बर कुनियाल, शूरवीर खत्री, आशुतोष वशिष्ठ, जगदम्बा बेजवाल, अरविन्द सिंह , मनवर सिंह सजवाण, सजन सिंह, दुर्गा करासी,सुमन भटट् सहित महोत्सव समिति पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि, स्थानीय व्यापारी , अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण व जी आई सी चोपता एन एस एस 11 सदस्यीय दल मौजूद था।

Next Post

डीएम मयूर दीक्षित ने तुंगनाथ धाम का पैदल निरीक्षण कर यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पंचकेदारों में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित श्री तुंगनाथ धाम का पैदल निरीक्षण कर यात्रा व्यववस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही आने वाले वर्ष में यात्रा को और अधिक सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के दृष्टिगत तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु तीर्थ […]

You May Like